भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 435/5 का ऐतिहासिक स्कोर बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। विपक्षी को 3-0 से क्लीन स्वीप कर सीरीज पर कब्जा जमाया। यही नहीं, मेंस क्रिकेट टीम का 418 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। मुकाबले में आगरा की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की फिरकी गेंदबाजी ने आयरलैंड के खिलाड़ियों को घुमा डाला।
दीप्ति ने इंडिया वूमेंस टीम और आयरलैंड वूमेंस टीम के बीच हो रहे वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। अपने 8.4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें 2 मेडन ओवर थे। उनकी सटीक गेंदबाजी ने आयरलैंड की पारी को 131 रनों पर सिमटने को विवश कर दिया। दीप्ति ने वनडे सीरीज में कुल 7 विकेट लिए। पहले मैच में 1 विकेट और दूसरे में 3 विकेट लिए थे। अब तीसरे में भी 3 विकेट लेकर दीप्ति ने अपना लोहा मनवा दिया।
कई उपलब्धि शामिल
दीप्ति शर्मा ने अपने वनडे कॅरिअर में अब तक कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। 2017 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 188 रनों की पारी खेली, जो भारतीय महिला क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। पूनम राउत के साथ मिलकर वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी की। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं। टी-20 में एक ही मैच में हैट्रिक और हॉफ सेंचुरी बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं।
बहुत मेहनती और अनुभवी है दीप्ति
भाई सुमित शर्मा ने बताया कि दीप्ति बहुत ही मेहनती और अनुभवी प्लेयर हैं। अपनी गलती को हर बार सुधारने की कोशिश करती हैं। दीप्ति से बात हुई तो उन्होंने बताया कि सीरीज को 3-0 से जीतने का पूरा प्रयास करेंगे और नतीजा भी वही रहा।