अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या) अयोध्या जनपद में जनवरी माह से पहले महिला थाना प्रभारी रह चुकी व वर्तमान समय में अयोध्या रेंज अयोध्या के बाराबंकी जिले में जिला महिला डेस्क प्रभारी के पद पर तैनात निरीक्षक कुमारी रत्ना जहां एक ओर अपने कुशल अनुभव व निर्भीकता के साथ साथ स्वच्छ छवि के चलते अपने महकमे के उच्चाधिकारियों के अलावा जनता में अपनी अलग ही अच्छी छाप छोड़ी चुकी है।जिसके चलते आज भी यहाँ की जनता खासकर महिलाए व स्कूली बच्चिया उन्हें उनके किये गये अच्छे कार्य के चलते याद करती हैं। वर्तमान समय में इनका तबादला अयोध्या रेंज अयोध्या के बाराबंकी जनपद में हो गया है वहां पर निरीक्षक कुमारी रत्ना इस समय जिला नोडल अधिकारी महिला डेस्क प्रभारी के रूप में संभाली हैं।
अयोध्या जनपद में इनकी स्वच्छ छवि व कुशल अनुभवी होने के चलते अयोध्या के लोग जिसमें खासकर महिलाएं वह लड़कियों के साथ-साथ छात्र छात्राएं आज भी अयोध्या जनपद में किए गए इनके द्वारा सराहनीय कार्य को नहीं भूल रही है।अयोध्या जनपद में महिला थाना प्रभारी के पद पर तैनात रही निरीक्षक कुमारी रत्ना जिले में मिशन शक्ति अभियान के साथ साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अपने उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर बीच-बीच में लाने का काम कर रही थी जिसका नतीजा यह रहा कि उनका स्थानांतरण बाराबंकी होने के बावजूद भी आज भी इनको अयोध्या के जनपद वासी नहीं भूले हैं।उनके बारे में देश की उपासना हिंदी समाचार पत्र व नवभारत चेतना न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ अयोध्या से बातचीत में लोगों ने जिस में खासकर महिलाओं छात्राओं व लड़कियों ने कहा कि यहाँ पर रही निरीक्षक महिला थाना प्रभारी कुमारी रत्न अयोध्या कुमारी रत्ना द्वारा किए गए कार्य काफी सराहनीय है।मालूम हो उसी तरीके से बाराबंकी जनपद में ही इस समय निरीक्षक कुमारी रत्ना जिला नोडल महिला डेस्क प्रभारी का दायित्व का निर्वहन कर रही हैं दूरभाष पर उन्होंने बताया शासन के अनुरूप व उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे वह बखूबी निभाएंगे उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्रथम प्राथमिकता है।