अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न।

Date: 2022-07-08
news-banner

बीकापुर-अयोध्या। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के द्वारा आज बड़े उल्लास पूर्ण वातावरण में  बार एसोसिएशन बीकापुर में नव निर्वाचित विप्र अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया । सम्मान समारोह का आयोजन बीकापुर नगर के बजरंग सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में भारी संख्या में उपस्थित परिषद के पदाधिकारियों व विशिष्ट जनों की उपस्थिति में किया गया । समारोह का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । सम्मानित अधिवक्ताओं में नव निर्वाचित अध्यक्ष राम संजीवन पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दि्वेदी, मंत्री श्रीकांत तिवारी,आडीटर ब्रह्मानंद मिश्रा, संयुक्त मंत्री राजेन्द्र कुमार तिवारी, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सदानंद पाठक, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बृजेश तिवारी,संजय पांडेय,दिनेश कुमार पांडेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही  जिन्हें परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों व विशिष्ट जनों द्वारा माल्यार्पण व भगवान परशुराम जी का चित्र तथा चाणक्य धारा भेंट कर सम्मानित किया गया ।

परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पं०राम अनुज तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधेश्याम मिश्रा, व्यास पीठाधीश्वर पंडित अमर नाथ पाण्डेय,पं० दिलीप राम त्रिपाठी,पं० रमाकांत दि्वेदी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनय पांडेय, वरिष्ठ राष्ट्रीय सदस्य पं० जय प्रकाश तिवारी, ब्लाक संगठन मंत्री गोमती तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, जिला अध्यक्ष पं० राकेश पाठक, उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, ग्राम समिति तोरोमाफी अध्यक्ष पं० शिव प्रसाद उपाध्याय, मंत्री ऋषि कुमार पांडेय, अरस दुबे, राधेश्याम उपाध्याय, ग्राम समिति मानापुर अध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय, भीखीसराय अध्यक्ष पं० राम देव पांडेय, भावापुर अध्यक्ष रवींद्र दूबे,नगर अध्यक्ष पं० बजरंग उपाध्याय,पं० राज कुमार पांडेय,पं० दिनेश तिवारी   ने नव निर्वाचित अधिवक्ताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु भगवान परशुराम से मंगल कामना की । इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष पंडित राम सजीवन पांडेय ने कार्यकारिणी की तरफ से सम्मान समारोह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रचनात्मक कार्यों में परिषद को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया । समारोह का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन ब्लाक अध्यक्ष पं०मानस तिवारी द्वारा किया गया ।अंत में  शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

Leave Your Comments