वर्ल्ड कैंसर दिवस के अवसर पर बॉलीवुड के सितारों ने कैंसर को शुरूआती दौर में पहचान कर उसे जड़ से उखाड़ फेंकने को लेकर किया जागरुक।
कैंसर से उबरे इन योद्दाओं ने किया जागरुक
4 मार्च को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बॉलीवुड के इमरान हाशमी, ताहिरा कश्यप और सोनाली बेंद्रे ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई के प्रति लोगों को जागरूक किया है, क्योंकि इन सभी सितारों ने कैंसर को बहुत करीब से न सिर्फ देखा है, बल्कि उसे मात भी दी है। इन सितारों ने कैंसर के शुरूआत में ही उसे पहचान कर उपचार की बात कहा, जिससे आप अपने अमूल्य जीवन को बचा सकते हैं।
ताहिरा कश्यप ने कैंसर को उखाड़ फेंकने का काम कियाफिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप को 2018 में स्तन कैंसर होने का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने इसका शुरूआती लक्षणों को पहचान उपचार शुरू किया और इस असाध्य बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंका। ताहिरा ने सरकार के आयुष्मान भारत और जन आरोग्य जैसी योजनाओं की तारीफ की और कहा इससे आर्थिक स्थिति सही ना होने पर भी लोगों को समय पर कैंसर का इलाज संभव हो पा रहा है। कैंसर रोग के लिए अति शीघ्र उपचार ही जीवित रहने की कुंजी है। जब इमरान हाशमी के बेटे को कैंसर ने जकड़ लिया थाबॉलीवुड के अभिनेता इमरान हाशमी ने बताया कि 2014 में जब उनके बेटे के कैंसर के बारे में पता चला तो मैं और मेरा पूरा परिवार टूट गया था। लेकिन मन में मजबूत इच्छा और लोगों के समर्थन के कारण हमने कैंसर से लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने कहा आइए इस कैंसर रोग से हमसभी मिलकर लड़ें, क्योंकि सबका जीवन अमूल्य है।
सोनाली बेंद्रे ने भवायह कैंसर को दी पटखनी
बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी 2018 में हाई ग्रेड कैंसर से पीड़ित हुई, लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और शुरूआती उपचार और कैंसर से लड़ने की मजबूत इच्छा के कारण इस बीमारी को हरा दिया।
वैश्विक स्तर पर संदेश देता है यह दिवस
हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में इस दिन को पूरी दुनिया में मनाया जाता है और लोगों के इस रोग के प्रति जागरूक किया जाता है। हम सभी के लिए प्रत्येक जीवन का मूल्य है, इसलिए इस दिन कई अभियानों के जरिए लोगों आगाह किया जाता है।