वैलेंटाइन डे पर इन जगहों पर जाएं घूमने, एक दिन की छुट्टी होगी काफी

Date: 2025-02-04
news-banner
वैलेंटाइन डे आशिकों का पर्व है। इस पर्व को लोग अपने प्रिय के साथ मनाते हैं। जिसके प्रति आप प्रेम या स्नेह जताना चाहते हैं, उनके साथ सफर पर जा सकते हैं। सफर के दौरान कपल कुछ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। हालांकि वैलेंटाइन डे पर छुट्टी न होने पर लंबी सफर योजना नहीं पाई जा सकती है। वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ यादगार दिन बिताने के लिए लंबी छुट्टी की जरूरत नहीं है। अगर सिर्फ एक दिन का समय है तो भी आप  वैलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं। बस अपनी पार्टनर की पसंद के हिसाब से सही जगह चुनें और इस दिन को यादगार बनाएं। यहां कुछ ऐसी जगहों के विकल्प दिए जा रहें हैं, जहां एक दिन में घूम सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने क्रश, प्रेमी/प्रेमिका या जीवनसाथी के साथ वैलेंटाइन डे मनाना चाहते हैं तो एक दिन की छुट्टी लेकर ट्रिप की योजना बना सकते हैं।

दिल्ली के पास
अगर आप दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं तो एक दिन की छुट्टी में मसूरी, नैनीताल, कसौली, ऋषिकेश घूमने जा सकते हैं। 13 फरवरी की शाम को बस या ट्रेन से इन में से किसी एक जगह पर पहुंच सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर पूरे दिन स्थानीय जगहों की सैर करें और शाम को वापसी की जा सकती है। दिल्ली में ही प्राकृतिक दृश्यों का लुत्फ उठाने के लिए सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुरी और दमदमा लेक घूमने जाएं। इसके अलावा हौज खास और  हुमायूं का मकबरा भी देखने जा सकते हैं।

मुंबई के पास
मुंबई या आसपास के शहरों में रहने वाले लोग लोनावला, महाबळेश्वर, माथेरान की सैर की योजना बना सकते हैं। कम पैसों में इन जगहों पर आप कपल ट्रिप का आनंद उठा सकते हैं। समुद्र किनारे भी कपल नंगे पैर रेत पर एक दूसरे का हाथ थामे घूम सकते हैं। इसके लिए जुहू बीच या गोराई बीच जाएं।

बेंगलुरु के रहने वाले
वैलेंटाइन डे पर बेंगलुरु के आसपास रहने वाले लोग नंदी हिल्स, कोडैकनाल और चिकमगलूर पर डेटिंग के लिए जा सकते हैं। इन जगहों पर अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना रोमांस को बढ़ा सकता है। बेंगलुरु में ही घूमना है तो उल्सूर झील किनारे पार्टनर संग वक्त बिताने के लिए जा सकते हैं। वाइल्ड लाइफ और नेचर को करीब से देखना चाहते हैं तो बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क भी जा सकते हैं। शहर के लालबाग बॉटनिकल गार्डन की सैर भी कर सकते हैं।

कोलकाता के पास
कोलकाता वाले कपल एक दिन की ट्रिप पर  जाने का सोच रहे हैं तो दार्जिलिंग और मिरिक की सैर कर सकते हैं। दार्जिलिंग बेहद खूबसूरत स्थान है। यहां के शानदार नजारों को देखने और शांत माहौल में अपने पार्टनर संग वक्त बिताने के लिए यह जगह बेस्ट विकल्प हो सकता है। कपल मंदारमणि और दीघा में भी वक्त बिता सकते हैं। कोलकाता में प्रिंसेप घाट के पास बने कैफे में भी पार्टनर के साथ जाएं। बजट में घूमने के लिए विक्टोरिया मेमोरियल गार्डन अच्छी जगह है।

Leave Your Comments