महंगे फेशियल के पैसे बचवा सकता है कच्चा दूध, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

Date: 2025-02-04
news-banner
अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि चेहरे पर दूध सा निखार आ जाए तो क्या ही बात है। पर, दूध सा निखार पाने के लिए लोगों को महंगे-महंगे ट्रीटमेंट कराने पड़ते हैं। इन ट्रीटमेंट्स के लिए कई बार हजारों रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। पर, यदि आप उन महिलाओं में से हैं, जिन्हें स्किन केयर पर ज्यादा पैसे खर्च करना नहीं पसंद तो आप घर पर ही दूध से इस्तेमाल से दमकती त्वचा पा सकती हैं।

यहां हम आपको कई तरह से चेहरे पर दूध इस्तेमाल करना बताने जा रहे हैं, ताकि आपको चमकते चेहरे के लिए हजारों रुपये खर्च न करने पड़ें। चेहरे पर दूध इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए, ताकि किसी तरह की एलर्जी की संभावना न रहे। इन सावधानियों के बारे में भी हम आपको बताने जा रहे हैं। 

क्लींजर के रूप में
कच्चे दूध को सबसे ज्यादा क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए रुई में कच्चा दूध लें और उसे हल्के हाथ से पूरे चेहरे पर लगाएं। कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने के बाद 10 मिनट के बाद सादा पानी से अपना चेहरा धो लें। इससे चेहरा खिल उठता है। 

टैनिंग ऐसे हटाएं
यदि आपके चेहरे पर काफी ज्यादा टैनिंग हो गई है तो भी आप कच्चे दूध के इस्तेमाल से टैनिंग हटा सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच कच्चे दूध में 1 चम्मच बेसन या चंदन पाउडर मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें।

ऐसे मिलेगी ग्लोइंग स्किन
यदि आप दमकता चेहरा पाना चाहते हैं तो उसके लिए भी कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे पर करें। इसके लिए 1 चम्मच कच्चे दूध में शहद और हल्दी मिलाकर लगाएं। 15-20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। 

ड्राई स्किन के लिए 
सर्दियों के मौसम में त्वचा काफी रूखी हो जाती है। ऐसे में रूखी त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए कच्चे दूध में 2-3 बूंदें नारियल तेल या बादाम तेल मिलाएं।  इस पैक को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद साफ कर लें। नियमित रूप से इस्तेमाल करने से त्वचा नेचुरली ग्लोइंग और हेल्दी बनेगी, और आपको महंगे फेशियल पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

Leave Your Comments