लखीमपुर खीरी के मझगईं थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में रामचंद्र की मौत के मामले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है। पुलिस बेलगाम है। पुलिस की गुंडागर्दी जनता पर भारी पड़ रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार दोपहर गांव हुलासी पुरवा पहुंचे और मृतक रामचंद्र मौर्य के परिवारजन से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पुलिस हिरासत में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। रामचंद्र की मौत पुलिस को कटघरे में खड़ी कर रही है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि रामचंद्र शराब बना रहा था तो उसके पास न शराब बरामद हुई और न ही शराब बनाने के उपकरण मिले। पुलिस ने शराब का बहाना लेकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके शराब बनाने की कहानी मनगढ़ंत है।
'हत्याओं पर योगी सरकार मौन'स्वामी प्रसाद ने कहा कि पिछड़ों, अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार पूर्ण व्यवहार कर रही है। इन हत्याओं को लेकर योगी सरकार मौन है। वह झूठी वाहवाही लूट रही है। पूरे प्रदेश में गरीबों पर कहर बरपाया जा रहा है। पुलिसिया जुल्म अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है। गुंडाराज का नंगानाच हो रहा है। दबंगों की गोली का शिकार लोग हो रहे हैं, जो बच जाते हैं वह पुलिसिया अत्याचार का शिकार हो जाते हैं।