अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को 79 रन से हरा दिया। भारत भले ही खिताब नहीं जीत पाया हो, लेकिन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी भारतीय युवा खिलाड़ियों ने मिले मौके का जमकर फायदा उठाया और दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों का इसका इनाम नहीं मिला। फाइनल में तीन विकेट लिए महली बियर्डमैन प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। मफाका की सबसे बड़ी चुनौती भारत के कप्तान उदय सहारन थे, जो टूर्नामेंट के हाईएस्ट रन स्कोरर रहे।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन
उदय ने टूर्नामेंट में सात पारियों में 56.71 की औसत से 397 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 77.69 का रहा। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े। टूर्नामेंट के शीर्ष 10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारत के चार बल्लेबाज रहे। उदय के अलावा मुशीर खान ने सात पारियों में 360 रन बनाए और वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा सचिन धस ने सात पारियों में 304 रन (पांचवां स्थान) और आदर्श सिंह ने सात पारियों में 238 रन बनाए।
टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर
टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर न्यूजीलैंड के स्नेहित रेड्डी के नाम रहा। उन्होंने नेपाल के खिलाफ 125 गेंद में 147 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और छह छक्के जड़े थे। वहीं, दूसरे नंबर पर मुशीर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 गेंद में 131 रन बनाए थे। इनमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के जेवेल एंड्रयू रहे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 96 गेंद में 130 रन बनाए थे।