उदय सहारन के नाम सर्वाधिक रन तो इस अफ्रीकी गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, देखें कुछ दिलचस्प आंकड़े

Date: 2024-02-12
news-banner
अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को 79 रन से हरा दिया। भारत भले ही खिताब नहीं जीत पाया हो, लेकिन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी भारतीय युवा खिलाड़ियों ने मिले मौके का जमकर फायदा उठाया और दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों का इसका इनाम नहीं मिला। फाइनल में तीन विकेट लिए महली बियर्डमैन प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। मफाका की सबसे बड़ी चुनौती भारत के कप्तान उदय सहारन थे, जो टूर्नामेंट के हाईएस्ट रन स्कोरर रहे। 

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन
उदय ने टूर्नामेंट में सात पारियों में 56.71 की औसत से 397 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 77.69 का रहा। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े। टूर्नामेंट के शीर्ष 10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारत के चार बल्लेबाज रहे। उदय के अलावा मुशीर खान ने सात पारियों में  360 रन बनाए और वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा सचिन धस ने सात पारियों में 304 रन (पांचवां स्थान) और आदर्श सिंह ने सात पारियों में 238 रन बनाए। 

टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर
टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर न्यूजीलैंड के स्नेहित रेड्डी के नाम रहा। उन्होंने नेपाल के खिलाफ 125 गेंद में 147 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और छह छक्के जड़े थे। वहीं, दूसरे नंबर पर मुशीर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 गेंद में 131 रन बनाए थे। इनमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के जेवेल एंड्रयू रहे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 96 गेंद में 130 रन बनाए थे।

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक और छक्के
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक मुशीर ने लगाए। उन्होंने दो शतक जड़े और इसके अलावा एक अर्धशतक भी लगाया। वहीं, भारतीय कप्तान उदय और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेबगेन समेत कई खिलाड़ियों ने एक-एक शतक लगाया। अंडर-19 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा छक्के दक्षिण अफ्रीका के स्टीव स्टॉक ने लगाए। उन्होंने 11 छक्के जड़े, जबकि भारत के मुशीर और दक्षिण अफ्रीका के ही डेवान मराइस आठ-आठ छक्कों के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। सचिन धस और पाकिस्तान के शाजैब खान सात-सात छक्के के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
गेंदबाजी की बात करें तो टूर्नामेंट में शीर्ष-10 विकेट लेने वालों में भारत के तीन गेंदबाज रहे। दक्षिण अफ्रीका के मफाका 21 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके अलावा भारत के बाएं हाथ के स्पिनर सौमी पांडे और पाकिस्तान के उबैद शाह 18-18 विकेट के साथ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इंग्लैंड के ताजीम अली और ऑस्ट्रेलिया के कैलम वाइडलर 14-14 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। भारत के नमन तिवारी 12 विकेट के साथ आठवें और राज लिम्बानी 11 विकेट के साथ नौवें स्थान पर रहे।

सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर
सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर इंग्लैंड के ताजीम के नाम रहा। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 29 रन देकर सात विकेट झटके थे। वहीं, अफ्रीकी मफाका ने श्रीलंका के खिलाफ 21 रन देकर छह विकेट झटके और वह दूसरे स्थान पर रहे। ऑस्ट्रेलिया के टॉम स्ट्रेकर पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन देकर छह विकेट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। भारत का कोई खिलाड़ी शीर्ष 10 में नहीं है। सौमी पांडे 14वें स्थान पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन देकर चार विकेट झटके थे।

Leave Your Comments