भाजपा विधायक का बड़ा बयान, कहा-मंदिर एंट्री से पहले दिखानी होगी मजहबी पहचान- खतना बताएगा 'भाई' या 'भाईजान'

Date: 2024-11-14
news-banner
अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक नंद किशोर ने मीरापुर उप चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से सियासी हलचल मच गई है। वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

भाजपा विधायक बोले, हिंदुओं को दरगाह पर नहीं जाना चाहिए
महाकुंभ में मुस्लिमों के दुकान नहीं लगाने के निर्देश, और इस पर माैलानाओं के हिंदुओं के दरगाह पर न जाने संबंधी सवाल पर पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला। कहा कि हिंदुओं को दरगाह पर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि मजार में जिहादी दफन हैं, जिन्होंने महिलाओं पर जुल्म किए हैं।

संदिग्ध लगे तो पढ़वाया जाए मंत्र
इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में आने वालों का मजहबी टेस्ट करने और मंत्र पढ़वाकर खतना की जांच करने की भी बात कही है। नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि अगर मंदिर में कोई संदिग्ध लगे तो उससे मंत्र पढ़वाया जाए और फिर चेक किया जाए कि उसका खतना हुआ है या नहीं।

छपराैली में एक शादी समारोह में पहुंचे थे विधायक
भाजपा विधायक बुधवार रात छपरौली में एक शादी समारोह में पहुंचे थे। जहां बीजेपी विधायक ने यह भी कहा है कि मुस्लिम भी हिंदू देवताओं को मानते हैं और जल्द मौलवी भी जलाभिषेक करेंगे। भारत में सनातन धर्म बुलंद होगा। उन्होंने थूक और मूत्र-जिहाद को बड़ी साजिश बताया और कहा कि इसीलिए मुस्लिम धर्मगुरुओं की इस मुद्दे पर बोलती बंद रहती है।

Leave Your Comments