टी20 में सबसे तेज सौ रन बनाने वाले उर्विल ने अब 36 गेंद में लगाया शतक, इंदौर में की चौके-छक्कों की बारिश

Date: 2024-12-03
news-banner
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में उर्विल पटेल की तूफानी बल्लेबाजी जारी है। गुजरात के इस बल्लेबाज ने मंगलवार को इंदौर में उत्तराखंड के खिलाफ मैच में 36 गेंदों में शतक जड़ा। कुछ दिनों पहले उर्विल ने टी20 शतक बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बनकर इतिहास रचा था। अब उत्तराखंड के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों में 115 रन की नाबाद पारी खेली और गुजरात को उत्तराखंड पर आठ विकेट से जीत में मदद की। 115 के स्कोर के साथ उर्विल ने टी20 में गुजरात के बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले उर्विल ने ही 113 रन बनाए थे।

उर्विल ने अक्षर के साथ मिलकर दिलाई जीत
उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। इसके बाद गुजरात को उर्विल और आर्य देसाई ने शानदार शुरुआत दिलाई। देसाई 13 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उर्विल ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने अभिषेक देसाई और कप्तान अक्षर पटेल के साथ साझेदारी की। गुजरात के कप्तान ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए और शतकवीर उर्विल के साथ टीम के लिए मैच को समाप्त किया। एक हफ्ते के अंदर उर्विल ने एक भारतीय द्वारा चार सबसे तेज टी20 शतकों में से दो बनाए हैं।

उर्विल ने 28 गेंद में जड़ा था शतक
उर्विल का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक में शानदार रहा है। इसके बावजूद वह आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे। उर्विल पटेल ने 27 नवंबर को इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक जड़कर एक भारतीय द्वारा सबसे तेज टी20 शतक बनाकर सुर्खियां बटोरीं थीं। उन्होंने 2018 में ऋषभ पंत के 32 गेंदों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। उर्विल सिर्फ 35 गेंदों पर सात चौकों और 12 छक्कों की मदद से 113 रन बनाकर नाबाद रहे थे, जिससे गुजरात ने 58 गेंद शेष रहते 156 रन का पीछा किया था। उनकी पारी विश्व स्तर पर दूसरा सबसे तेज टी20 शतक भी है। इस लिस्ट में शीर्ष पर एस्टोनिया के साहिल चौहान हैं, जिन्होंने 27 गेंदों में शतक लगाया था।

आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा
बड़ौदा के मेहसाणा के रहने वाले उर्विल ने 2018 में बड़ौदा के लिए राजकोट में मुंबई के खिलाफ टी20 मैच से डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भी डेब्यू किया, लेकिन उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने में छह साल लग गए। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के पिछले संस्करण में डेब्यू किया था। गुजरात टाइटन्स ने उर्विल को 2023 सीजन के लिए 20 लाख रुपये में साइन किया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। जीटी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उर्विल को आगामी संस्करण के लिए किसी टीम ने नहीं खरीदा। 44 टी20 मैचों में उन्होंने 23.52 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक-रेट से 988 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।

Leave Your Comments