अभिनेत्री श्रद्धा आर्या के घर किलकारी गूंजी है। श्रद्धा और उनके पति राहुल नागल ने जुड़वा बच्चों का स्वागत किया है। अभिनेत्री ने आज मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से यह खुशखबरी साझा की है। श्रद्धा आर्या को मुख्य रूप से 'कुंडली भाग्य' सीरियल के लिए जाना जाता है।
श्रद्धा ने साझा किया पोस्ट
श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। उन्होंने आज इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'दो नन्हे-मुन्नों ने हमारा परिवार पूरा कर दिया है। हमारे लिए यह डबल खुशी का मौका है'।
फैंस ने दीं बधाइयां
श्रद्धा आर्या ने एक बेटे और एक बिटिया को जन्म दिया है। साझा किए गए वीडियो में श्रद्धा अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए नजर आ रही हैं। श्रद्धा के पोस्ट पर फैंस की बधाईयों का तांता लग गया है। टीवी जगत के सितारे भी अभिनेत्री को बधाई दे रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं, 'नए साल के आने से पहले आपके घर खुशी का डबल धमाका हुआ है, मुबारक हो'।
कुंडली भाग्य को कहा अलविदा
श्रद्धा आर्या और राहुल नागल ने साल 2021 में शादी रचाई। दोनों ने इस साल सितंबर में एलान किया कि वे माता-पिता बनने वाले हैं। प्रेग्नेंसी के कारण श्रद्धा आर्या को ‘कुंडली भाग्य’ को भी अलविदा कहना पड़ा था। उन्होंने करीब सात साल इस शो में काम किया।