नई फिल्म को लेकर पति आदित्य धर का हौसला बढ़ाती दिखीं यामी

Date: 2025-03-12
news-banner
अभिनेत्री यामी गौतम खास मौकों पर अकसर ही इंस्टाग्राम पोस्ट करती हैं, यहां पर कोई वीडियो साझा करती हैं। 12 मार्च को भी यामी ने अपने पति आदित्य धर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में अभिनेत्री ने क्या-क्या लिखा है.

आदित्य धर के लिए लिखा प्यार भरा संदेश 
यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट साझा की है, उसमें पति आदित्य धर के लिए कैप्शन में एक प्यार भरा संदेश भी लिखा है, ‘ जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। तुम्हारा दिल बहुत बड़ा है, तुम बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति हो। साथ ही सबसे अच्छे पिता और पति भी हो।’ इस संदेश के बाद फिर से यामी आदित्य धर को जन्मदिन की बधाई देती हैं। इसी संदेश में यामी, आदित्य की आने वाले फिल्म के लिए भी उनका हौसला बढ़ाती हुई दिखती हैं। वह लिखती हैं, ‘बड़े पर्दे पर तुम जो जादू चलाने वाले हो, उसका इंतजार है।’

यामी ने कुछ तस्वीरें भी साझा की 
यामी ने पति आदित्य धर के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा की हैं। एक तस्वीर में दोनों किसी मंदिर में प्रार्थना करते हुए, पूजा-अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री यामी गौतम और निर्देशक आदित्य धर ने साल 2021 में शादी की। पिछले साल दोनों माता-पिता भी बने हैं, बेटे का नाम यामी और आदित्य ने वेदविद रखा है। अपने जिंदगी के खास मौकों की तस्वीरें अकसर ही यामी इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं।

आदित्य धर की आने वाली फिल्म 
आदित्य धर को जिस फिल्म के लिए यामी गौतम सपोर्ट कर रही हैं, उसका नाम 'धुरंधर' है। इस फिल्म में रणवीर सिंह अहम भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल भी इस फिल्म का हिस्सा है।

यामी की ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 
यामी गौतम की फिल्मों की बात की जाए तो उनकी हाल ही में ओटीटी पर एक फिल्म ‘धूम धाम’ रिलीज हुई। इसमें प्रतीक गांधी के साथ यामी गौतम ने अभिनय किया है। फिल्म में वह कोयल नाम की एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो काफी दबंग है। 

Leave Your Comments