राजधानी में 3776 स्थलों पर होगा होलिका दहन

Date: 2025-03-12
news-banner
राजधानी में इस बार शहर और ग्रामीण इलाकों में 3776 स्थानों पर होलिका दहन होगा। मोहल्लों, कॉलोनियों, अपार्टमेंट और गांवों में त्योहारी जोश चरम पर है। लोग जगह-जगह लकड़ियां, उपले और पूजन सामग्री एकत्र कर रहे है। अपार्टमेंट और सोसाइटी में सामूहिक आयोजन हो रहे हैं। गांवों में ढोल-नगाड़ों के साथ होली का जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है।

इस साल बढ़ गए 296 होलिका दहन स्थल
इस साल होलिका दहन स्थलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2024 में 3480 जगहों पर होलिका दहन हुआ था। इस बार 3776 स्थलों पर होलिका दहन होना है।

तैनात रहेगी पुलिस
होली के दौरान संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल की तैनाती होगी। सीसी कैमरों और ड्रोन से निगरानी भी होगी। फायर ब्रिगेड की टीमें भी अलर्ट रहेंगी। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। जेसीपी एलओ अमित वर्मा ने बताया कि पांच ड्रोन की मदद से एरिया डोमिशन का काम किया जा रहा है। सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक की गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए पांच हजार पुलिसकर्मी, 75 पुलिस अधिकारी, 15 कंपनी पीएसी तैनात की जाएगी।

लखनऊ में पांच जोन में होलिका दहन के स्थल

मध्य जोन – 1170
दक्षिण जोन – 985
उत्तरी जोन – 704
पूर्वी जोन – 418
पश्चिम जोन – 397

होली पर पानी व सीवर की समस्या तो लगाएं फोन
होली मनाने के दौरान पानी, सीवर की समस्या होने पर नगर निगम की टीम व अधिकारी मदद करेंगे। जलकल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि सभी जोन में सुबह से ही नलकूप चालू रहेंगे। कोई परेशानी होने पर कंट्रोल रूम के नंबर 8177054100, 8177054003, 8177054010 पर संपर्क कर सकते हैं। सीवर की समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18003130522 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave Your Comments