रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी कर दी गई है विधान सभा समान्य निर्वाचन की सूचना।

Date: 2022-01-22
news-banner
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्बन्ध में जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्र यथा 34-स्वार, 35-चमरौआ, 36-बिलासपुर, 37-रामपुर तथा 38-मिलक (अ0जा0) में प्रारूप-1 (नियम 3) निर्वाचन की सूचना समस्त रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी कर दी गई है।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी 2022 से 28 जनवरी 2022 से अपश्चात् (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन पूर्वाहन 11ः00 बजे से अपराहन 03ः00 बजे के बीच कलेक्ट्रेट के विभिन्न कक्षों में निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा कलेक्ट्रेट रामपुर में 29 जनवरी 2022 (शनिवार) को पूर्वाहन 11ः00 बजे की जायेंगी। अभ्यर्थता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, विनिर्दिष्ट आफिसरों में किसी को उनके कार्यालय में 31 जनवरी 2022 (सोमवार) को अपराहन 30ः00 बजे के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 14 फरवरी 2022 (सोमवार) को प्रातः 07ः00 बजे और सायं 06ः00 बजे के बीच मतदान होगा। 
उन्होंने बताया कि विधानसभा 34-स्वार का नामाकंन न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कक्ष संख्या-16 कलेक्ट्रेट, 35-चमरौआ का नामाकंन नगर मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-12 कलेक्ट्रेट, 36-बिलासपुर का नामाकंन न्यायालय उपजिलाधिकारी सदर कक्ष संख्या-20 कलेक्ट्रेट, 37-रामपुर का नामांकन न्यायालय जिलाधिकारी कक्ष संख्या-08 कलेक्ट्रेट रामपुर एवं 38-मिलक (अ0जा0) न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कक्ष संख्या-18 कलेक्ट्रेट रामपुर में किया जायेगा।

Leave Your Comments