इलैक्ट्रिक बसें नहीं चलाई गई तो रोजवेज बसों को नहीं गुजरने दिया जाएगा हाईवे से

Date: 2022-01-22
news-banner
चौमुहां। क्षेत्र के लोगों ने डीएम से इलैक्ट्रिक बसों को चौमुहां एवं छाता तक चलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जेनर्म बसों का संचालन कम हो गया है, रोजवेज की अधिकांश मेल बसें यहां रुकती नहीं है। ऐसे में यात्रियों को डग्गामार वाहनों से यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। डग्गामार वाहनों में बैठने से हादसों का तो भय लगा ही रहता है, दूसरी ओर लूट आदि की घटनाएं भी इन वाहनों में होती रहती हैं। किसान सभा के जिला महामंत्री द्वारिकाधीश यादव, पूर्व सभासद ठा. लाखन सिंह, सपा नेता ठा. देशराज सिंह, भाजपा के नेता विनोद कुमार वार्ष्णेय आदि ने कहा है कि बसें न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर स्थित दो विश्व विद्यालयों एवं कई डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को यात्रा करने में परेशानी हो रही है। गांव जैंत निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य ठा. ब्रजेश प्रताप सिंह, समाजसेवी ठा. दीवान सिंह आदि ने डीएम से 10 इलैक्ट्रिक बसें मथुरा से छाता तक चलाए जाने की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि बसें नहीं चलाई गईं तो आंदोलन किया जाएगा। रोजवेज बसों को हाईवे से नहीं गुजरने दिया जाएगा।

Leave Your Comments