सर्दियों में पार्टनर के साथ जा रहे हैं हिल स्टेशन, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Date: 2024-12-26
news-banner
सर्दियों का मौसम और नए साल का जश्न, ये दोनों मौके कपल के साथ वक्त बिताने के लिए बेहतरीन समय होता है। लोग अपने पार्टनर के साथ कुछ खास और रोमांटिक पल बिताना पसंद करते हैं, इसके लिए घूमने जाना चाहते हैं। इस मौसम में सफर के लिए अधिकतर लोगों की पहली पसंद हिल स्टेशन होती है। सर्दियों में बर्फबारी और ठंडी हवाओं के बीच पहाड़ों पर अपने पार्टनर संग घूमने का मजा अलग ही होता है। पहाड़ों वाली ट्रिप कपल को शानदार अनुभव कराती है।

कार सिकनेस पर ध्यान दें
अगर आप बस से हिल स्टेशन की सैर पर जा रहे हैं तो सबसे पहले ये जान लें कि कहीं आपके पार्टनर को कार सिकनेस तो नहीं। पहाड़ों के रास्ते घुमावदार और संकरी सड़कें होती हैं। ऐसे में जिन लोगों को कार सिकनेस होती है, उन्हें सड़क मार्ग से पहाड़ों की यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी स्थिति से बचने के लिए दवा, संतरे या नींबू लेकर चलें। ये उल्टी रोकने के लिए इस्तेमाल में आ सकते हैं।

स्थानीय परिवहन का चयन
बजट में पहाड़ों की यात्रा करने के लिए कपल स्कूटी रेंट पर लेकर घूमना पसंद करते हैं। अगर आप  पहली बार यात्रा कर रहे हैं तो स्कूटी रेंट पर लेने से बचें। पहाड़ी और घुमावदार रास्तों में स्कूटी चलाना मुश्किल हो सकता है। हिल स्टेशन पर आप कैब या स्थानीय साधन से यात्रा करें।

तस्वीरें क्लिक कराते समय बरतें सावधानियां
जब लोग सफर पर जाते हैं तो वह उन वादियों की खूबसूरती में खो जाते हैं। नजारों को अपने कैमरे में कैद करने के लिए वह तस्वीरें क्लिक करते हैं। हालांकि इस उत्सुकता में वह दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। उन्हें पहाड़ी के किनारों पर जाकर तस्वीर नहीं क्लिक करानी चाहिए। हिल स्टेशनों पर सुरक्षित जगहों पर ही जाएं। पीक सीजन होने के कारण भीड़भाड़ बढ़ जाती है जहां धक्का मुक्की होने की संभावना भी बनी रहती हैं। इस सब से दूर रहने की कोशिश करें।

आउटर में न लें होटल
पहाड़ों की ट्रिप के दौरान घनी आबादी से दूर होटल न लें। आउटर में होटल में कमरे सस्ते मिल जाते हैं। कम बजट में चक्कर में पहाड़ों पर किसी सूनसान जगह पर होटल लेना असुरक्षित हो सकता है। साथ ही कई तरह की सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं।

मौसम के अनुरूप कपड़ें
कपल भी पहाड़ों या बर्फीली वादियों में फिल्मों के हीरो-हीरोइन की तरह फोटोशूट कराने के चक्कर में कपड़ों पर ध्यान नहीं देते। ऐसे में बीमार पड़ सकते हैं। उन्हें पहाड़ों पर मौसम व तापमान  को ध्यान में रखते हुए मोटे कपड़े लेकर जाना चाहिए ताकि सर्दी से बच सकें।

Leave Your Comments