लोकसभा चुनाव को लेकर Nav Bharat Chetna का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' मतदाताओं का सियासी मूड जानने निकला है। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को चुनावी रथ गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में पहुंचा। सुबह आम लोगों से चाय पर चर्चा करने के बाद दोपहर में युवाओं के मुद्दों पर चर्चा की गई। जहां युवाओं ने खुलकर अपनी बातों को रखा। शाम को राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत कर उनके दावे और वादे को जानने का प्रयास किया जाएगा।
चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच सोमवार की दोपहर में शास्त्री नगर चौराहे पर युवाओं ने सत्ता का संग्राम अभियान में अपना पक्ष खुलकर रखा। युवाओं ने रोजगार और शिक्षा के मुद्दे को उठाया। इस दौरान पेपर लीक के मुद्दे को भी युवाओं ने प्रमुखता से उठाया।
परीक्षा, रिजल्ट और ज्वाइनिंग समय से कराए सरकार
श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार रोजगार पर बात करे। परीक्षा, रिजल्ट और ज्वाइनिंग समय से कराए। कहा कि गाजीपुर में विकास नहीं जातिवाद की बातें होती हैं। वहीं सुधांशु कहते हैं कि एकीकरण की कोई फैक्टरी नहीं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार को राशन की जगह रोजगार देना चाहिए। कहा कि गैस से अधिक यहां पेपर लीक हो रहा है। कहा कि गाजीपुर में युवा भी जाति पर वोट देता है, युवाओं को जागरूक होना चाहिए। युवा रोजगार मांग रहे, लेकिन लाठी मिल रही है।
आनद पांडेय कहते हैं कि भारत वीरो की धरती है। यहां सैनिक भर्ती नहीं हो रही है। सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती है। देश में जातिवाद खत्म होना चाहिए। जातिवाद पर राजनीति नहीं होना चाहिए।
जब आप हमारी वेबसाइट पर जाते हैं तो हम कुकीज़ या किसी अन्य ट्रैकिंग तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें साइट को अनुकूलित करने और आपके अनुभव को बेहतर बनाने में मदद क... Read more about cookies