जिस तरह से दिवाली का इंतजार लोगों को सालभर रहता है, ठीक उसी तरह से लोग छठ महापर्व के लिए भी पूरी साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। ये महापर्व दिवाली के ठीक छह दिन के बाद मनाया जाता है। इसमें महिलाएं अपनी संतान की सुख समृद्धि और तरक्की के लिए 36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं। निर्जला उपवास रखने के साथ-साथ वो कई अन्य कठिन नियमों का पालन भी करती हैं।व्रती महिलाओं के साथ-साथ छठ पूजा के लिए परिवार के बाकी महिलाएं भी काफी उत्साहित होती है। वो इस दौरान खूब अच्छे से सजती ओर संवरती हैं। यदि आप भी छठ पूजा में अपना सादगी भरा अंदाज दिखाना चाहती हैं, तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। ऐसा करने से आपका लुक काफी प्यारा दिखेगा।
पहनें एथनिक आउटफिट
पूजा-पाठ के समय एथनिक आउटफिट पहनना ही अच्छा लगता है। ऐसे में आप साड़ी-सूट या लहंगे का चयन कर सकती हैं। हर महिला के पास एथनिक आउटफिट तो होते ही हैं। ऐसे में आप छठ पूजा में नहाय खाय से लेकर आखिरी दिन तक एथनिक वियर कैरी कर सकती हैं।
रंग का रखें खास ध्यान
छठ पूजा में एथनिक वियर पहन रहीं हैं तो उसके रंग का खास ध्यान रखें। इस पूजा के लिए सिर्फ लाल, पीला, हरा और नारंगी रंग पहनना ही शुभ माना जाता है। काला-नीला रंग तो पूजा के समय कतई न पहनें।
हैवी ज्वेलरी से बचें
पूजा के समय काफी काम होता है। ऐसे में यदि आप भारी-भरकम गहने पहनेंगी तो हो सकता है कि इससे आपको परेशानी होने लगे। ऐसे में भले ही मैचिंग के गहने पहनें लेकिन ये हल्के होने चाहिए, ताकि आपको कोई परेशानी न हो।
ज्यादा मेकअप नहीं है जरूरी
अभी भले ही नवंबर का महीना शुरू हो गया है लेकिन अभी भी गर्मी और उमस काफी हो रही है। ऐसे में छठ पूजा में ज्यादा हैवी मेकअप न करें। इससे आपको ही परेशानी हो सकती है। वैसे भी पूजा-पाठ के समय हल्का मेकअप ही देखने में अच्छा लगता है।
फुटवियर हो सही
पूजा के समय ऐसी फुटवियर पहनें, जिसे उतारने के लिए आपको बार-बार हाथों की जरूरत न पड़े। ऐसा करने से आपको उलझन होने लगेगी। ऐसे में फ्लेट फुटवियर पहने ताकि आपको परेशानी न हो।