आज शाम छह बजे से थम जाएगा प्रचार का शोर

Date: 2024-05-18
news-banner
पांचवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर सोमवार होने वाले अमेठी संसदीय सीट के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शनिवार की शाम छह बजे थम जाएगा। रविवार को नवोदय विद्यालय से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। अफसरों ने तैयारी पूरी होने का दावा किया है। जिले में 20 मई को मतदान होना है। चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है। सभी दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाए हुए हैं।

शनिवार की शाम को छह बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। अमेठी संसदीय सीट में कुल पांच विधानसभा है। तिलोई में कुल तीन लाख 47 हजार 490, जगदीशपुर में तीन लाख 81 हजार 296, गौरीगंज में तीन लाख 54 हजार 921, अमेठी में तीन लाख 50 हजार 885 व सलोन में तीन लाख 61 हजार 506 मतदाता है। मतदान के लिए रविवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। शुक्रवार को अफसरों ने बैठक करके तैयारियों का जायजा लिया है।

यह हो रहा प्रबंध- मतदान केंद्रों पर लगने वाली लाइन को लेकर हर पांच व्यक्ति पर एक कुर्सी की व्यवस्था की जाएगी।
तदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बुलावा टोली का गठन किया गया है।
पिछले चुनाव में जिन बूथों पर कम वोटिंग हुई थी वहां के बीएलओ के साथ बैठक कर वोट प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
वोटर पर्ची का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया गया है।
जो लोग बाहर रह रहे हैं उनको फोन या मैसेज के माध्यम से बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिले में 18 से 19 वर्ष की आयु के करीब 23789 मतदाता है, जो पहली बार मतदान करेंगे।
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या लगभग 18 हजार है, उनके लिए हर बूथ पर एक व्हीलचेयर की व्यवस्था की जा रही है।

Leave Your Comments