रजबपुर मध्य गंगा नहर की खुदाई में रुकावट बने 19 किसानों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन किसानों पर जमीन में खोदे गए गड्ढों को समतल करने, राजकीय हानि पहुंचाने और जमीन पर अवैध कब्जा करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है। इससे पहले रजबपुर पुलिस ने किसानों को मुचलके में पाबंद किया था।
पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से एक बार फिर किसानों का आक्रोश भड़क सकता है। जनपद में मध्य गंगा नहर के निर्माण का कार्य चल रहा है। पूरे जिले में काम पूरा हो चुका है लेकिन तीन गांव कूबी, रामपुर घना व मोहनपुर में अभी तक लटका है। इन तीनों गांव के किसान बीते साढ़े ग्यारह महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।
कूबी में महिलाएं भी लगातार भूख हड़ताल पर बैठी हैं। 29 अक्तूबर की सुबह डीएम राजेश कुमार त्यागी और एसपी कुंवर अनुपम सिंह की नेतृत्व में छह जेसीबी लगाकर रामपुर घना गांव के जंगल में नहर खोदाई का कार्य शुरू कर दिया गया। जानकारी किसानों को हुई तो उनका गुस्सा भड़क गया था।
किसानों और अधिकारियों के बीच खींचतान हो गई थी। महिलाएं जबरन नहर की खोदाई की जानकारी मिलते ही भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी दानवीर सिंह और जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह संगठन के तमाम पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। किसानों का आक्रोश देखकर प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा।
मौके की नजाकत देखते जेसीबी मशीनों को दूसरे स्थान पर लगा दिया गया था। तब से अब तक तीन बार किसानों और अधिकारियों के बीच वार्ता हो चुकी है। लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि रविवार की रात मध्य गंगा नहर निर्माण खंड चंदौसी के सहायक अभियंता द्वितीय संजय शर्मा ने केस दर्ज कराया है।
इसमें रामपुर घना के रहने वाले किसान नरेश, आरिफ हसन, मोहम्मद आजम, तबरेज आलम, भौंदा, समद, आरिफ, अतीकुर्रहमान, मोहम्मद अली उर्फ मोहम्मद नवस, जैबुल निशा, गौहर अली, सऊद अली, बाबू हसन, दाउद अली, प्रेमनाथ तिवारी, रवि किष्ण सक्सेना, मोहम्मदपुर नवादा के रहने वाले ऋषि पाल, रामपुर जनपद के मोहल्ला नसीराबाद मिल्क के रहने वाले प्रकाश चंद्र सक्सेना और नीरा सक्सेना समेत 19 किसानों के नाम शामिल हैं।
इन किसानों पर 29 अक्टूबर को जमीन में खोदे गए गड्ढों को समतल कर अवैध कब्जा करने का आरोप है। इतना ही नहीं राजकीय धान की हानि पहुंचाना, जमीन पर अवैध कब्जा करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, गाली गलौज करने का आरोप है।