मायावती का जन्मदिन आज, सीएम योगी ने किया फोन, अखिलेश ने भी दी बधाई

Date: 2025-01-15
news-banner
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का बुधवार को जन्मदिन है। पार्टी कार्यकर्ता इसे जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएंगे। इस दौरान जिला स्तर पर विचार गोष्ठियों का आयोजन होगा। वहीं, मायावती मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर देश के राजनीतिक हालात पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए संदेश जारी करेंगी। इसके बाद वे अपनी पुस्तक ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा’ भाग-20 (ब्ल्यू बुक) के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी करेंगी।

सीएम योगी और अखिलेश ने दी बधाई
मायावती के जन्मदिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। दोनों ने ही सोशल मीडिया में उन्हें दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दीं।

Leave Your Comments