लागू हुई अटल विहारी बाजपेई बुनकर योजना ।

Date: 2023-05-26
news-banner

अयोध्या। आर्थिक रूप से कमजोर बुनकरों को सहायतार्थ शासन द्वारा दिनांक 01अप्रैल 2023 से अटल बिहारी बाजपेई पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना लागू की गयी है। योजनान्तर्गत पावरलूम बुनकरों को विद्युत बिल का भुगतान करना होगा, जिसमें 05 के0वी0 भार के नगरीय विद्युत कनेक्शन जिसमें पावरलूम (0.5 एच0पी0 से 1.10 एच0पी0, 60‘‘ रीड स्पेस के) में प्रतिमाह रू0 400-00 से रू0 800-00 प्रतिमाह प्रति पावरलूम लिया जायेगा। 05 के0वी0 भार के ग्रामीण विद्युत कनेक्शन जिसमें पावरलूम (0.5 एच0पी0 से 1.0 एच0पी0, 60‘‘ रीड स्पेस के) में प्रतिमाह रू0 300-00 से रू0 600-00 प्रतिमाह प्रति पावरलूम लिया जायेगा। उपरोक्त दोनो शहरी एवं ग्रामीण विद्युत कनेक्शन में सहायक उपकरणों एवं आवश्यक सहयोगी प्रकाश/पंखा का भी भार सम्मिलित है। 105 के0वी0 भार से अधिक विद्युत कनेक्शन ग्रामीण शहरी पावरलूम बुनकरों को रू0 700-00 प्रति हार्स पावर प्रतिमाह की दर से अनुदान दिया जायेगा (अधिकतम् रू0 9100 प्रति कनेक्शन प्रतिमाह होगा)। योजना सिंगल फेस एवं थ्री फेस के पावरलूम बुनकर जिनका हथकरघा एवं उर्जा विभाग द्वारा संयुक्त सत्यापनों उपरान्त ही अनुमन्य होगा। उक्त जानकारी सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या ने दी है।


Leave Your Comments