सिपाही पर व्यापारी नेता सुशील जायसवाल ने घूस मांगने का लगाया आरोप

Date: 2023-05-26
news-banner

अयोध्या। व्यापारी नेता सुशील जायसवाल ने गैर जमानती वारंट के मामले में रिकाबगंज चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा घूस मांगने का आरोप लगाया। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस कप्तान मुनिराज ने आरोपी सिपाही शशिकांत को निलंबित कर मामले की जांच सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह को सौंपी है।मालूम हो कि व्यापारी नेता सुशील जायसवाल ने रिकाबगंज पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए चौकी पर ही धरने पर बैठ गए।

मामले की सूचना मिलते ही तमाम व्यापारी भी रिकाबगंज चौकी पहुंच गए और धरना दे रहे व्यापारी नेता सुशील जायसवाल के समर्थन में धरने में शामिल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाल अश्वनी कुमार पाण्डेय पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए।उन्होंने बताया कि धरने पर बैठे व्यापारी नेता सुशील जायसवाल व उनके साथियों ने रिकाबगंज पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों पर घूस मांगने का आरोप लगाया।जिसपर उनके द्वारा कार्यवाही की मांग की जा रही थी।फिलहाल इस मामले में पुलिस कप्तान ने आरोपी सिपाही शशिकांत को निलंबित कर मामले की जांच सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह को सौंपी है।

Leave Your Comments