कार के बोनट पर लड़की को रील बनाकर वायरल करने पर कटा 18000 रुपये का चालान

Date: 2023-05-23
news-banner

अयोध्या। जिले में गाड़ी पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर लड़कियों को महंगा पड़ा।वीडियो वायरल की जानकारी होने पर थाना पूरा कलंदर ने वाहन एक्ट अधिनियम के तहत 18000 रुपये का चालान किया।मालूम हो कि सोमवार को थाना पूराकलंदर के रघुपुर निवासी राम यश मिश्रा के पुत्र की स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 42 एपी 4974  फैजाबाद सुलतानपुर रोड पर मसौधा नजीरपुर गांव के पास लड़कियों ने बोनट पर बैठ कर यह रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की गई है।वायरल वीडियो में जान जोखिम में डालकर एक युवती कार के बोनट पर तो अन्य कार के शीशे से निकलकर रील बनाते वक्त कैद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिखाई दिया।यह मामला जब एसपी देहात अतुल कुमार सोनकर, एसपी ट्रैफिक आर के गौतम,सीओ ट्रैफिक प्रमोद कुमार यादव व यातायात निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला के संज्ञान में आया तो पूरा कलंदर पुलिस हरकत में आकर रील बनाने में प्रयुक्त कार स्वामी के वाहन पर 18000 रुपये का चालान किया गया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पूरा कलंदर रतन कुमार शर्मा ने बताया कि वाहन एक्ट अधिनियम के तहत उक्त वाहन का 18000 रुपये का चालान किया गया है।सीओ एसपी ट्रैफिक आर के गौतम,सीओ ट्रैफिक प्रमोद कुमार यादव ने वाहन चालकों व उस पर सवार लोगों लोगों से अपील किया कि वे किसी भी इस तरह की रील आदि न बनायें जिसके चलते उनके व अन्य लोगों के जीवन को खतरा हो। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो इस तरह का वीडियो बनाते हुए पाया गया तो पुलिस उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेगी।

Leave Your Comments