ऑस्ट्रेलिया को दो और बड़े झटके, मार्श-स्टोइनिस के बाद कमिंस-हेजलवुड भी चैंपिंयस ट्रॉफी से बाहर

Date: 2025-02-06
news-banner
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटके पर झटके लग रहे हैं। मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। कमिंस टखने में चोट से जूझ रहे थे, जबकि हेजलवुड को भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी की 15 सदस्यीय टीम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चार बदलाव करने पड़ेंगे। इसकी अंतिम तारीख 12 फरवरी है। 

मिचेल मार्श को पीठ में चोट लगी थी और वह इससे उबर नहीं सके हैं, जबकि स्टोइनिस ने गुरुवार को ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कमिंस के बाहर होने के बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड में से किसी को टीम की कमान सौंप सकता है।

कमिंस टखने में चोट की समस्या से जूझ रहे
अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने वाले कमिंस टखने की चोट से भी जूझ रहे हैं और उन्होंने अभ्यास तक शुरू नहीं किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके टखने की समस्या बढ़ गई थी। आईसीसी ने एसईएन रेडियो पर मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा था, 'पैट कमिंस किसी भी तरह से गेंदबाजी फिर से शुरू करने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है। इसका मतलब है कि हमें एक कप्तान की जरूरत है।'

स्मिथ या हेड, कौन करेगा कप्तानी?
मैकडोनाल्ड ने कहा था, 'जब हम पैट (कमिंस) के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर चर्चा कर रहे थे तब स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड दो ऐसे खिलाड़ी थे जिनसे हम बातचीत कर रहे थे। कप्तानी के लिए हमारी इन दोनों पर नजर है।' श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने टीम की कमान संभाली है। कमिंस की गैरमौजूदगी में मार्श को कमान सौंपी जा सकती थी, लेकिन वह खुद ही बाहर हो चुके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब तक किसी भी रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है।

आईपीएल में खेलने पर संशय
अब वापसी के लिए दोनों तेज गेंदबाजों को रिहैब से गुजरना होगा। ऐसे में दोनों के आईपीएल में हिस्सा लेने पर भी संशय है। ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगला टूर्नामेंट जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा- हमारे लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पैट, जोश और मार्श चोट से जूझ रहे हैं। वह समय पर रिकवर नहीं हो सकेंगे। यह अन्य खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है कि वह विश्व स्तर पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन करें।'

इन खिलाड़ियों को रोका गया
पैट और जोश दोनों श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज (12 और 14 फरवरी) के लिए टीम का भी हिस्सा थे। अब हेजलवुड और कमिंस उसमें भी नहीं खेलेंगे। लेग स्पिनर तनवीर सांघा, शॉन एबॉट और कूपर कोनोली को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच तक रोका गया है। इसके अलावा जेक फ्रेजर मैकगर्क, ऑलराउंडर बेन ड्वारशुइस और पेसर स्पेंसर जॉनसन को भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे तक रोका गया है। 

दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफी का यह नौवां संस्करण है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बार इसकी विजेता रह चुकी है। कंगारुओं ने 2006 और 2009 में यह टूर्नामेंट जीता था। 2006 में उसने फाइनल में वेस्टइंडीज और 2009 में न्यूजीलैंड को हराया था। इस टीम को ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड से है। वहीं, 25 फरवरी को टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान से लाहौर में भिड़ेगी।

Leave Your Comments