शुरुआती बढ़त के बाद लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी फिसले

Date: 2025-02-06
news-banner
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को हुई तेज शुरुआत ज्यादा देर नहीं टिकी। हरे निशान पर खुला शेयर बाजार थोड़ी देर बाद ही लाल निशान पर आ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 280.38 अंक चढ़कर 78,551.66 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 77.25 अंक चढ़कर 23,773.55 अंक पर आ गया। फिलहाल सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा और निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे और उन्होंने 1,682.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 87.55 के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।

ऐसी रही बाजार की चाल
घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन जल्द ही उन्होंने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 280.38 अंक चढ़कर 78,551.66 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 77.25 अंक की बढ़त के साथ 23,773.55 अंक पर रहा। हालांकि बाद में, दोनों ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 126.78 अंक की गिरावट के साथ 78,141.80 अंक पर और निफ्टी 42.85 अंक फिसलकर 23,653.45 अंक पर रहा।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, आईटीसी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर फायदे में रहे।

रुपया 14 पैसे टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर पर
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों में कटौती की आशंका और कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर अपने अभी तक के निचले स्तर 87.57 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.54 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 87.57 के सर्वकालिक निचले स्तर तक फिसल गया, जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को 36 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.43 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।

Leave Your Comments