500-1000 लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में करा रहे शॉर्टकट दर्शन

Date: 2025-02-06
news-banner
महाकुंभ से पलट प्रवाह के चलते काशी विश्वनाथ के दर्शन को भीड़ उमड़ रही है। देशभर से पहुंच रहे श्रद्धालु 8-8 घंटे लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर मंदिर के आसपास सक्रिय दलाल प्रति व्यक्ति से 500, 1000, 1500 रुपये लेकर शॉर्टकट दर्शन करा दे रहे हैं। दलालों का तो कहना है कि इसमें पुलिस भी मिली हुई है। दलाल पैसे लेकर गेट के पास लगे बैरियर तक छोड़ते हैं। यहां पुलिस पहले हटाती है, इसी बीच दलाल सिपाही को इशारा करता है तो सिपाही खुद ही लाइन में लगा देता है। ऐसे में आधे घंटे में दर्शन हो जाते हैं।

इलाके में चप्पे चप्पे पर घूम रही है दलालों की टीम

यह हाल लगभग हर गेट का रहा। दलालों की पूरी की पूरी टीम इलाके में चप्पे चप्पे पर घूम रही है। गोदौलिया से चार नंबर गेट के बीच में जोशी ब्राह्मण संघ का आईडी कार्ड पहने एक भगवा कपड़े वाला व्यक्ति भी मिला। उसने पूछा कहां से आए हो। रिपोर्टर ने कहा कुंभ से तो बोला इतनी लंबी लाइन है। आप आगे से चलो तो दर्शन करवा दूंगा। पहले 1000 रुपये मांगे फिर 500 पर मान गए।

इसी तरह जालान्स के पास एक सफेद कुर्ता-पायजामा पहने व्यक्ति मिला। वो बोला अंदर हनुमान जी के मंदिर में शास्त्री हूं, सभी जानते-पहचानते हैं। फिर कहा एक व्यक्ति का 1100 लगेगा। फिर 1500 में दो लोग के लिए राजी हो गया। जब पूछा पैसे कब देना होंगे तो कहा पहले परमात्मा को खुश कर लें फिर आकर पैसे दे दीजिएगा। हालांकि इन सभी दलालों ने पैसे कैश में लेने की बात कही। अगर ऑनलाइन देंगे तो प्रसाद वाले दुकानदार को देना होगा।

झोला बेचने वाले एक व्यक्ति ने तो ये भी कहा कि 20 हजार में स्पर्श दर्शन भी करवा देंगे। हालांकि जब हमारी टीम ने भोजपुरी या बनारसी भाषा में बात की तो इनमें से कोई भी पैसे या दर्शन करवाने को राजी नहीं हुआ। बोला, जा मालिक तोके के रोकी। लाइन में लगकर दर्शन कर लीजिए…।

किसी से भी पूछ लेना- सुजीत कुमार फूल वाले कहां है

टीम जब दर्शन करके लौटी तो सुजीत कुमार ने कहा कि कभी भी आओ, कोई आपका जानने वाला हो। मेरा नाम बता देना, मुझसे संपर्क करा देना आराम से दर्शन करा दूंगा। उससे रुपया भी तय किया और कहा आगे से मोलभाव मत करना, 500 रुपये प्रति व्यक्ति ही लेंगे। नंबर मांगने पर कभी भी बैंक ऑफ बड़ौदा, एटीएम के पास आ जाना। दाल, चावल, बाटी, चोखा के बगल में किसी से भी पूछ लेना कि सुजीत कुमार फूल वाले कहां है। मैं हमेशा यहीं मिलूंगा।

Leave Your Comments