सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 156.72 अंक गिरकर 77,423.59 पर पहुंचा। निफ्टी 64.25 अंक गिरकर 23,468.45 पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 84.38 पर पहुंचा।
धीरे-धीरे सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसल गया, वहीं निफ्टी भी 23400 से नीचे आ गया। सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में गिरावट देखी गई, क्योंकि आय में कमी और विदेशी पूंजी निकासी की चिंता थी, जबकि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की ओर से ब्याज दरों में कटौती में कमी के संकेत ने भी धारणा को प्रभावित किया।
विदेशी फंडों की लगातार निकासी, आईटी शेयरों में बिकवाली और अमेरिकी बाजारों से कमजोर संकेत के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क फिर फिसल गए। सुबह 9:46 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 77,058 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 162 अंक गिरकर 23,370 पर था।सेंसेक्स के 30 शेयरों में कौन गिरा-कौन चढ़ा?
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही। एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयरों में बढ़त दिखी।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,849.87 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय इक्विटी बाजार से 22,420 करोड़ रुपए निकाले। इसका कारण उच्च घरेलू शेयर मूल्यांकन, चीन में बढ़ते निवेश और अमेरिकी डॉलर के साथ-साथ ट्रेजरी प्रतिफल में वृद्धि है।निफ्टी में शिखर से 10.4 प्रतिशत की गिरावट
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 2024 में अब तक कुल 15,827 करोड़ रुपये की बिकवाली कर दी है। शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, "भले ही निफ्टी में शिखर से 10.4 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन बाजार में निरंतर सुधार के कोई संकेत नहीं हैं। एफआईआई की लगातार बिकवाली, वित्त वर्ष 25 के लिए अधिकांश शेयरों की आय में गिरावट और ट्रंप ट्रेड के परिणाम बाजार पर भारी पड़ रहे हैं।"
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग में तेजी रही, जबकि टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "वॉल स्ट्रीट से कमजोर संकेत और अमेरिका में बॉन्ड पर बढ़ती आय से चिंता बढ़ गई है।" वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत बढ़कर 71.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 77,580.31 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 26.35 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 23,532.70 अंक पर बंद हुआ था।