26 अक्तूबर के इस्राइली हमले में तबाह हुआ ईरान का परमाणु केंद्र? मीडिया रिपोर्ट्स में चौंकाने वाला दावा

Date: 2024-11-16
news-banner
इस्राइल द्वारा ईरान पर किए गए हवाई हमले को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब इस हमले को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस्राइली हवाई हमले में ईरान के खुफिया परमाणु केंद्र तबाह हुआ है। इससे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बड़ा झटका लगा है। 

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लगा बड़ा झटका
मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिका के तीन और इस्राइल के दो शीर्ष अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राइली हवाई हमले में ईरान का एक सक्रिय परमाणु विकास केंद्र तबाह हुआ है। यह परमाणु केंद्र ईरान के पारचिन इलाके में स्थित था। ईरान द्वारा लगातार अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अगर रिपोर्ट्स में किया गया दावा सही है तो फिर यह ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

इस्राइली सेना ने हवाई हमले में ईरानी सेना के एक परिसर को निशाना बनाया था। इस परिसर में कथित तौर पर ईरान द्वारा सैन्य उद्देश्य से परमाणु कार्यक्रम चलाया जा रहा था। हालांकि यह कार्यक्रम खुफिया तौर पर संचालित हो रहा था क्योंकि ईरान की सरकार इसे नागरिक परमाणु केंद्र के तौर पर दर्शाया था। 


26 अक्तूबर को इस्राइल ने किया था ईरान पर हवाई हमला
उल्लेखनीय है कि ईरान के हमले के जवाब में इस्राइली सेना ने बीती 26 अक्तूबर को ईरान पर हवाई हमला किया था। इस हमले में ईरान को भारी नुकसान हुआ और उसका अंतरिक्ष केंद्र भी तबाह हुआ था। इस्राइली हवाई हमले में चार ईरानी सैनिकों की मौत होने का दावा किया गया था। हमले में ईरान की मिसाइल निर्माण इकाइयों को भी नुकसान हुआ। हालांकि, ईरान ने हमले से होने वाले नुकसान को मामूली बताया था। अमेरिका ने इस्राइल के हवाई हमले को आत्मरक्षा करार दिया था और जवाबी कार्रवाई के लिए ईरान को धमकी दी थी। 

Leave Your Comments