वाराणसी के काशी रेलवे स्टेशन के समीप झोपड़ी में रह कर पत्ता बेचने वाले दो परिवार के चार बच्चे गुरुवार को अचानक लापता हो गए। परिजनों की सूचना के आधार पर आदमपुर थाने की पुलिस की तीन टीम चारों बच्चों की खोजबीन में जुटी हुई है।
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज का रहने वाला बलिराम और चंदौली जिले के बुहेर निवासी बिहारी काशी रेलवे स्टेशन के समीप झोपड़ी में परिवार के साथ रह कर पत्ता बेचने का काम करते हैं। गुरुवार को बलिराम का बेटा कल्लू (7) व बेटी खुशबू (2) और बिहारी का बेटा गोलू (6) व बेटी ज्योति (12) अचानक लापता हो गए। परिजनों की खोजबीन के बाद भी चारों बच्चों का पता नहीं लगा तो सूचना पुलिस को दी गई।
उधर, इस संबंध में आदमपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम सिटी कमांड कंट्रोल से कनेक्टेड इलाके के सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। एक टीम इलाके के निजी सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस की एक अन्य टीम स्थानीय स्तर पर बच्चों के संबंध में लोगों से पूछताछ कर उनका पता लगाने के लिए लगाई गई है। पूरी उम्मीद है कि चारों बच्चे जल्द ही अपने परिजनों के पास होंगे।