कानपुर के ग्रीन पार्क के जिम में शरीर स्वस्थ रखने के टिप्स देने वाला हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल यूं ही वहां आने वालों का चहेता नहीं था। उसका गठीला शरीर और जिम में एक्सरसाइज कराने के अलग तरीकों के चलते लोग उससे ही सीखना पसंद करते थे। वहीं, उसके नाम के साथ जुड़ा मिस्टर कानपुर और मिस्टर यूपी का खिताब सेहत के दीवानों की नजर में उसे और खास बनाता था। एकता भी इन्हीं खूबियों को देखकर प्रभावित हो गई थी। मिस्टर कानपुर का खिताब जीतने के बाद आरोपी ने उसी साल के मिस्टर यूपी कंपटीशन में प्रतिभाग किया और खिताब भी जीता।
मिस्टर इंडिया के खिताब के लिए की थी दावेदारी
इसके बाद उसने बॉडी बिल्डिंग के मिस्टर इंडिया के खिताब के लिए वर्ष 2010 में मुंबई में हुए मुकाबले में दावेदारी की। हालांकि, जीत नहीं पाया लेकिन अंतिम पांच तक पहुंचने में कामयाब रहा। कई खिताब जीतने के बाद भी उसे गुजारा करने के लिए शहर के एक रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी करनी पड़ी। हालांकि इसी दौरान उसपर शहर में तैनात रहे एक आईएएस अधिकारी की नजर पड़ी और उनकी मदद से वह ऑफिसर्स क्लब तक पहुंच गया।
गलत हरकतों की वजह से एक बार ग्रीनपार्क से निकाला गया था विमल
बाद में एक अन्य आईएएस अधिकारी की पैरवी पर उसे वर्ष 2019 में आउटसोर्सिंग पर ग्रीन पार्क में बतौर जिम ट्रेनर नियुक्ति मिल गई। नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि अपनी गलत हरकतों के चलते उसे एक बार ग्रीनपार्क से हटा दिया था। बाद में एक बड़े अधिकारी से पैरवी कराकर वापस काम पर आ गया था।
एकता गुप्ता की हत्या का खुलासा
उत्तर प्रदेश के कानपुर के सिविल लाइंस निवासी शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (32) की हत्या का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया, हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी के एकता से प्रेम संबंध थे। विमल की शादी तय हो गई थी और एकता नहीं चाहती थी कि वह शादी करे। इसीलिए विमल ने एकता की हत्या कर दी।
पुलिस का दावा है कि विमल ने एकता की हत्या की और 45 मिनट के अंदर ही उसके शव को गाड़ दिया। 24 जून को ग्रीनपार्क स्थित जिम से निकलने के बाद कार में उसका एकता से इसी बात को लेकर विवाद हुआ।
45 मिनट में हत्या की और गाड़ दिया शव
कार में ही उसने एकता के गले में घूंसा मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद दुपट्टे, रस्सी से गला कसकर मार दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए वह कार से गंगा बैराज व विठूर तक गया, लेकिन कहीं मौका न मिलने पर सिविल लाइंस स्थित डीएम कंपाउंड में बने ऑफिसर्स क्लब में उसने शव को दफना दिया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड की कड़ियां जोड़ी। जांच में एक फुटेज में एकता 24 जून की सुबह 7 बजे जिम से बाहर जाते दिख रही है। दूसरे फुटेज में 7:28 बजे विमल कार लेकर ग्रीनपार्क के गेट नं 2 से बाहर निकलते दिखा। अलग-अलग फुटेज में कार शहर के कई हिस्सों में जाती दिखी। इसके बाद 8:35 बजे ऑफिसर्स क्लब से विमल की कार बाहर आते दिखी। एडिशनल सीपी के अनुसार, जांच में पता चला है कि हत्त्या करने से लेकर शव को दफनाने में विमल को 45 मिनट का ही समय लगा।
न शादी के लिए तैयार थी, न दूसरे के साथ देखना चाहती थी
विमल ने बताया, हत्या से चार माह पहले दोनों का अफेयर शुरू हुआ। एकता न तो उससे शादी करना चाहती थी और न ही उसे किसी और के साथ देखना चाहती थी। वह कहती थी कि जैसा चल रहा है वैसा चलने दो। जिम में जब वह किसी अन्य महिला को ट्रेनिंग देता तो वह लड़ने लगती थी। कुछ समय पहले ही उसकी शादी तय हुई और रोका भी हो गया। एकता उस पर शादी तोड़ने का दवाव बना रही थी। रोज-रोज के झगड़े से मुक्ति पाने के लिए उसने हत्या की साजिश रची।
साजिश के तहत जिम में बुलाया
विमल के मुताबिक, एकता 20 दिन से जिम नहीं आ रही थी। साजिश के तहत उसने एकता को जिम आने के लिए मनाया। 24 जून की सुबह वह जिम पहुंची। जिम से निकलने के बाद कार में ही हत्या कर दी।
एकता हत्याकांड की विवेचना जल्द पूरी कर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
हत्यारोपी बोला, न फिल्म दृश्यम देखी और न कहानी सुनी
कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या की कहानी फिल्म दृश्यम से मिलती-जुलती जरूर है, लेकिन हत्यारोपी जिम ट्रेनर ने इस फिल्म की कहानी से प्रेरित होकर या फिल्म को देखकर वारदात को अंजाम नहीं दिया। हत्यारोपी ने पुलिस ने पूछताछ में यह बात साफ की। वहीं, डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने भी कहा है कि आरोपी ने फिल्म दृश्यम न तो देखी और न ही इस फिल्म की कहानी से प्रेरित होकर घटना की।