एफडी के मुकाबले बेहतर रिटर्न के कारण काशी के लोगों का म्यूचुअल फंड पर भरोसा बढ़ा है। काेरोना काल के बाद यहां का निवेश करीब चार गुना हो गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2024 तक म्यूचुअल फंड में वाराणसी का निवेश 15641 करोड़ रुपये पहुंच चुका है, जो अब तक का सर्वाधिक है। लखनऊ और कानपुर के बाद वाराणसी यूपी में तीसरे स्थान पर है, जबकि देश में 28वें स्थान पर है।
वाराणसी का निवेश जम्मू कश्मीर के कुल निवेश से ज्यादा: वाराणसी में म्यूचुअल फंड फोलियो (खातों) की संख्या करीब 4.50 लाख से अधिक है। खातों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 6 महीने (अप्रैल 2024- सितम्बर-2024) में म्यूचुअल फंड में वाराणसी का एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 2,989 करोड़ रुपये है।
वर्ष 2019-2020 में वाराणसी का म्यूचुअल फंड्स में कुल निवेश करीब 4200 करोड़ रुपये था, जो सितंबर 2024 तक बढ़कर 15641 करोड़ रुपये हो गया। यह निवेश जम्मू-कश्मीर के कुल निवेश 9970 करोड़ रुपये का करीब डेढ़ गुना है। उत्तराखंड जैसे राज्य का आधा (31655 करोड़ रुपये) है।