हरभजन ने सुरक्षा मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार को लगाई लताड़

Date: 2024-08-03
news-banner
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को लताड़ लगाई जिन्होंने उन पर चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने को लेकर कटाक्ष किया था। हरभजन ने अगले साल होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के स्टैंड का समर्थन किया था। इस पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत के 2006 में पाकिस्तान दौरे के दौरान हरभजन का स्कोरकार्ड शेयर किया जिसमें शाहीद अफरीदी ने उन पर लगातार चार छक्के जड़े थे। 

हरभजन ने किया पलटवार
इस पाकिस्तानी पत्रकार ने हरभजन पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि आप इसी सुरक्षा कारण का हवाला दे रहे थे। हरभजन ने इस पाकिस्तानी पत्रकार के ट्वीट का जवाब देते हुए 2009 के एक अखबार का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें श्रीलंकाई टीम की बस पर हमले की खबर छपी थी। हरभजन ने इसका हवाला देते हुए कहा कि यही कारण है जिसकी वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करना चाहती। 
हरभजन ने अखबार का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, नहीं, इसलिए नहीं। क्रिकेट में जीत हार लगी रहती है। मैं आपको बताता हूं असली दिक्कत क्या है।

भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर संशय 
पाकिस्तान को अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानी अधिकार मिले हैं। करीब दो दशक के बाद पाकिस्तान में किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना है। श्रीलंका टीम की बस पर 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, अब कुछ अन्य देशों ने पाकिस्तान की यात्रा करना शुरू कर दिया है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के चलते भारत का पाकिस्तान की यात्रा करने को लेकर संशय चल रहा है। 

हाईब्रिड मॉडल की मांग कर सकता है बीसीसीआई
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई क्रिकेट की वैश्विक संस्था आईसीसी से अपने मुकाबले हाईब्रिड मॉडल की तर्ज पर खेलने की मांग कर सकता है। पिछले साल एशिया कप का आयोजन भी पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और उसके सभी मैच श्रीलंका में हुए थे जिसमे फाइनल भी शामिल था। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी श्रीलंका या यूएई में अपने मैच खेलने की मांग कर सकता है।

Leave Your Comments