शादी के लिए खरीदनी है ज्वेलरी तो पहले ट्रेंड पर डालें एक नजर

Date: 2024-07-30
news-banner
शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। इस दिन से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। ऐसे में जैसे ही शादी की तारीख तय होती है, वैसे ही लड़कियां इस खास दिन को और खास बनाने के लिए लग जाती हैं। अपनी शादी के लिए वो सबसे बेस्ट लहंगा, मेकअप, फुटवियर और ज्वेलरी का चयन करती हैं।

लहंगा और मेकअप का तो चल जाता है लेकिन ज्वेलरी खरीदते वक्त हर होने वाली दुल्हन काफी कंफ्यूज रहती है। ऐसे में अगर आपकी शादी पक्की हो गई है और आप ब्राइडल ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन खोज रही हैं, तो यहां हम आपको इसके कुछ विकल्प दिखाने जा रहे हैं। हम जो भी विकल्प आपको दिखाएंगे, वो सभी आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह की ज्वेलरी खरीदकर आप अपने ब्राइडल लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। 

मल्टीलेयर ज्वेलरी
इस तरह की ज्वेलरी तब अच्छी लगती है, जब आपका ब्लाउज हल्का हो। कम वर्क वाले ब्लाउज के साथ अगर आप इस तरह की मल्टीलेयर ज्वेलरी पहनेंगी तो आपका लुक प्यारा दिखेगा। इसके साथ मांगटीका जरूर लगाएं। 

कुंदन ज्वेलरी
रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी में बड़े-बड़े कुंदन जड़ी ज्वेलरी कैरी की थी। उनका ये लुक काफी खूबसूरत लग रहा था। अगर आप भी पेस्टल रंग का लहंगा पहन रहीं हैं तो उसके साथ इसी तरह की कुंदन वाली ज्वेलरी खरीदकर पहनें। 

डायमंड सेट
अगर आपको स्लीक लुक चाहिए तो कियारा आडवाणी के जैसा डायमंड सेट अपनी शादी में पहनें। पेस्टल पिंक रंग के लहंगे के साथ उन्होंने हैवी सा डायमंड सेट पहना था, जिस पर एमरॉल्ड स्टोन जड़े थे। ये स्टोन काफी महंगे आते हैं। ऐसे में आप चाहें तो डुप्लीकेट एमरॉल्ड भी बाजार से खरीद सकती हैं। 

कॉन्ट्रास्ट ज्वेलरी
इस तरह की ज्वेलरी आजकल काफी चलन में है। इस तरह की ज्वेलरी के लिए आपको अपने लहंगे के रंग का ध्यान रखना है। यानी कि अगर आपका लहंगा लाल रंग का है तो आप उसके साथ हरे रंग की ज्वेलरी पहन सकती हैं। वहीं अगर किसी हल्के रंग का लहंगा है तो उसके साथ डार्क रंग की ज्वेलरी पहनें। 

पाकिस्तानी ज्वेलरी 
अगर अपनी शादी में कुछ अलग लुक तरह की ज्वेलरी कैरी करने का सोच रही हैं तो पाकिस्तानी ज्वेलरी आपको अलग दिखने में मदद करेगी। इस तरह की ज्वेलरी खरीदते वक्त पासा जरूर खरीदें। मांगटीके से साथ आप साइड में पासा लगाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। 

एंटीक ज्वेलरी
हाल ही में राधिका मर्चेंट की शादी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से हुई। अपनी शादी में उन्होंने एंटीक ज्वेलरी पहनी थी। उन्होंने जो चोकर पहना है, वो उनकी नानी का था, जिसे उनकी बहन ने भी शादी में पहना था। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि आजकल एंटीक ज्वेलरी पहनने का फी काफी ट्रेंड है। ऐसे में आप भी अपनी खानदानी ज्वेलरी पहन सकती हैं। 

Leave Your Comments