वानखेड़े में सम्मान समारोह के बाद खूब नाचे रोहित-विराट और बाकी खिलाड़ी

Date: 2024-07-06
news-banner
टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम का दिल्ली और फिर मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ। विक्ट्री परेड के बाद भारतीय टीम सीधे वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। यहां टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का चेक थमाया गया। इस इनाम की घोषणा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विश्व कप जीतने के एक दिन बाद ही कर दी थी। अब पूरी टीम को इसका चेक सौंप दिया गया है।

समारोह के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने स्टेडियम में लैप ऑफ ऑनर लिया और फैंस का आभार जताया। इतना ही नहीं आखिर में भारतीय खिलाड़ियों ने स्टेडियम में ही जमकर डांस किया। इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा भी स्टेडियम में बज रहे गानों पर डांस करते दिखे।
लैप ऑफ ऑनर लेते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने ऑटोग्राफ की हुई गेंद को फैंस को दिए। खिलाड़ियों ने गेंद दर्शक दीर्घा में फेंकी। हालांकि, सबसे बढ़िया पल तो थोड़ी देर बाद आया, जब टीम को लैप ऑफ ऑनर में लीड कर रहे विराट और रोहित अचानक स्टेडियम में बज रही धुन पर नाचने लगे। इसके बाद पूरी टीम ने इन दोनों को जॉइन किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने मरीन ड्राइव से ओपन टॉप बस परेड की शुरुआत की। बड़ी संख्या में फैंस भारत की सफलता की धुन पर झूम उठे और टी20 विश्व कप विजेता टीम के आगमन का जश्न मनाया। परेड के दौरान, खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित ट्रॉफी को हवा में ऊंचा उठाते हुए और अपने प्रशंसकों के समर्थन की सराहना करते हुए देखा गया।
प्रशंसकों का प्यार तब साफ नजर आ रहा था जब उनमें से कुछ पेड़ पर चढ़ गए और टीम के लिए चीयर कर रहे थे क्योंकि बस उनके पास से गुजर रही थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी जश्न में शामिल हुए और बस में खिलाड़ियों के साथ भी देखे गए।
विराट कोहली, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अपने कंधों पर भारतीय ध्वज को अपने कंधों पर उठाया क्योंकि उन्होंने अपनी 11 साल लंबी आईसीसी ट्रॉफी का सूखा जीत का जश्न मनाया। रोहित को जश्न के दौरान राहुल द्रविड़ और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ मस्ती करते देखा गया।
टीम इंडिया के आने से पहले ही मुंबई पर क्रिकेट का बुखार छा गया था, क्योंकि टीम इंडिया की विजय परेड देखने के लिए प्रशंसक पहले से ही बड़ी संख्या में उमड़ पड़े थे। अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने की उनकी आंखों में प्रत्याशा थी।
मुंबई पहुंचने से पहले भारतीय दल तड़के नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर नाश्ते पर मुलाकात की।प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान भारतीय टीम ने बीसीसीआई के प्रतीक चिन्ह पर दो सितारों वाली विशेष जर्सी पहनी थी। सितारों ने दो टी20 विश्व कप जीत का प्रतिनिधित्व किया। जर्सी पर मोटे अक्षरों में 'चैंपियंस' शब्द लिखा गया था।

Leave Your Comments