बरेली में सड़क, बिजली, पानी, आवास, शौचालय, कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री के सामने अफसरों की बखिया उधेड़कर रख दी। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को तीन घंटे तक चली समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने कई मामलों की जांच के निर्देश दिए।
शुक्रवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और जिले के प्रभारी जयवीर सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बताया कि जिले में प्रस्तावित 45 सड़कों में से 18 का कार्य पूरा हो चुका है। इस पर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल ने फरीदपुर में पुल के अप्रोच मार्ग का निर्माण न होने की बात कही।
नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य ने हुरहुरी गांव की खराब सड़कों का मुद्दा रखा। इस पर प्रभारी मंत्री ने सीडीओ को जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई 688 गांवों की सड़कों को दुरुस्त कराने की रिपोर्ट जल निगम ने दी। जनप्रतिनिधियों की आपत्ति पर मंत्री ने जांच के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पीडी डीआरडीए, एक्सईएन आरईएएस, एक्सईएन जल निगम ग्रामीण की संयुक्त टीम गठित की। सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह,विधायक संजीव अग्रवाल समेत भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप, सीडीओ जग प्रवेश आदि मौजूद रहे।