बालाजी आश्रम पर मनाई जा रही 11 दिवसीय रामानंदाचार्य जयंती
Date: 2022-01-27
चौमुहां। जगद्गुरू नारायण दास महाराज के सानिध्य में कस्बे में स्थित बालाजी आश्रम पर 11 दिवसीय रामानंदाचार्य जयंती समारोह मनाया जा रहा है। इसके तहत श्रीमद भागवत कथा, हवन, रास तथा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। सोमवार को कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा शुरू हुई। शोभायात्रा आश्रम से शुरू होकर थमू, मनी मोहल्ला, मैन बाजार, महाराणा प्रताप चौक, जुझार मोहल्ला, दाऊद मोहल्ला, दाऊजी मंदिर, मारूफ मोहल्ला होते हुए आश्रम पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में महिलाएं मंगल कलश सिर पर रख कर चल रही थीं। धर्मो सिंह सिर पर भागवत को रख कर चल रहे थे। यहां व्यासपीठ से स्वामी प्रमोद वशिष्ठ महाराज भागवत के प्रवचन कर रहे हैं, उन्होंने प्रथम दिन भागवत का महात्म्य बताया। शोभायात्रा में अमरजीत शास्त्री, रौतान सिंह, गोविंद, धर्म सिंह, दुर्गन, ज्ञान सिंह, शंकरदास, भूरा सिंह, गंगा सिंह, तारा सिंह, कालिदास, महिला कीर्तन मंडल की सदस्याएं साथ चल रही थीं।
जब आप हमारी वेबसाइट पर जाते हैं तो हम कुकीज़ या किसी अन्य ट्रैकिंग तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें साइट को अनुकूलित करने और आपके अनुभव को बेहतर बनाने में मदद क... Read more about cookies