बांदा :बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इस समय यूपी के बांदा के मंडल कारागार में बंद हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी देखरेख की जा रही है। इस बीच मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने पिता की सुरक्षा पर ही सवाल उठा दिए हैं। बेटे उमर अंसारी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरे पिता आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ पाएं इसलिए उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। बेटे ने कहा कि, ये साजिश एसओजी के माध्यम से रची जा रही है। सरकार पर आरोप लगाते हुए उमर ने कहा कि ये सारा षड़यंत्र सरकार के इशारे पर हो रहा है।
मीडिया से बात करते हुए उमर अंसारी ने कहा कि, हम अपने पिता के लिए हाई कोर्ट भी जाएंगे और कानून का सहारा लेकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे। मेरे पिता एक निर्वाचित विधायक हैं। मैं तो कहता हूं कि, वो एक सीनियर सिटीजन हैं। उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है जो सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है।
उमर अंसारी ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, ये सरकार काफी जुल्म कर चुकी औरअब इसे उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। गरीब, किसान और बेरोजगार सब इस सरकार से परेशान हो चुके है।
उमर के आरोपों को जेलर ने नकारा ,कहा कोई कुछ भी कह सकता है
मुख्तार के बेटे के सनसनीखेज आरोपों पर मंडल कारागार के जेलर वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि एमपी एमएलए कोर्ट बनारस का मामला है। जिसमें कोर्ट ने आदेश किया था कि मुलाकात सुनिश्चित करें, जिसके बाद जेल मैनुअल के साथ कोविड प्रोटोकाल के तहत मुलाकात कराई गई है। उन्होंने कहा कि जेल में सीसीटीवी और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी है। ये सब आरोप हैं जो एक दम असत्य और असंभव हैं, कोई कुछ भी कह सकता है।