जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहा कि मतदान कर्मी प्रशिक्षण में दिए जा रहे निर्देशों को गंभीरता पूर्वक समझें और ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी अच्छी तरह से कर लें ताकि गलती की गुंजाइश न रहे।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान अधिकारी कर्मठता और निष्पक्षता के साथ कार्य कर सकुशल और निष्पक्ष मतदान करवाना सुनिश्चित करें।
मतदान दिवस में मतदान कर्मी तटस्थ होकर कार्य करेंगे तथा किसी के बहकानें या किसी का भी आतिथ्य स्वीकर नहीं करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकरी ने दयावती मोदी एकेडमी परिसर में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण के दौरान महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी आचार संहिता प्रभावी होते ही निर्वाचन आयोग के अधीन हो जाते है, हमारा प्रथम दायित्व निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना है और मतदान की गोपनीयता भी बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में त्रुटि पर माफी नहीं होती और त्वरित प्रभावी कार्यवाही होती है इसलिए सभी मतदान कार्मिक भली-भांति प्रशिक्षण लें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन हो।
उन्होंने कहा कि पार्टी रवाना होने से पहले कार्मिक को दी जा रही निर्वाचन से सम्बन्धित सामाग्री को भली-भांति चेक कर लें। मतदान कार्मिकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके लिए बूथों पर प्रकाश, शौचालय, पेयजल आदि की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम संचालित है जिसके माध्यम से मतदान प्रक्रिया के दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान वे अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करेंगे तथा कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो वे पुनः समझ लें।
इस दौरान दयावती मोदी एकेडमी में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कार्मिकों को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
दोनों पालियों में से प्रथम पाली में 17 पीठासीन अधिकारी और 11 मतदान अधिकारी प्रथम ग़ैर हाजिर रहे वहीं दूसरी पाली में 19 पीठासीन और 18 मतदान अधिकारी प्रथम गैर हाजिर रहे।
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गज़ल भारद्वाज ने कहा कि जो कार्मिक गैर हाजिर रहे हैं वे 24 जनवरी को उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें।
यदि निर्धारित दिवस में गैर हाजिर कार्मिक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नही किया गया तो सम्बन्धित कार्मिक के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
इस दौरान अपर प्रभारी कार्मिक/जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।