जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में देर रात सभी उप जिलाधिकारी और वैक्सीनेशन से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके वैक्सिनेशन की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने 14 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष तक के किशोर और किशोरियों में वैक्सीनेशन की स्थिति को तेज करने के बारे में सभी खंड विकास अधिकारियों और स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में निर्धारित आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति में कोविड-19 की पहली और दूसरी डोज समय पर लग जाए ताकि संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य पर जोखिम को कम किया जा सके।
जनपद में संचालित रैन बसेरों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे इसके लिए उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी औचक रूप से रैन बसेरों का निरीक्षण करके जन सुविधा के दृष्टिकोण से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं ताकि किसी भी व्यक्ति को ठंड के दौरान रात्रि में खुले आसमान के नीचे न सोना पड़े।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ वैभव शर्मा और अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं वर्चुअल माध्यम से खंड विकास अधिकारी गण सम्मिलित रहे।