22 जनवरी 2022 को आयोजित विशेष पारिवारिक लोक अदालत स्थगित।

Date: 2022-01-21
news-banner
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश पर जिले में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का आम जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री रमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। 
बैठक में सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण समस्त तहसीलो एवं जिला कारागार में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गई। उल्लेखित है कि लीगल एड क्लीनिक में वादकारियों की काउन्सिलिंग होगी तथा पैराविधिक स्वयं सेवक विधिक सहायता का फालोअप करेंगे। लीगल एड क्लीनिक विधिक सहायता कार्यक्रम के संबंध में वकील, छात्रों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्यशाला आयोजित करेंगे, फील्ड सर्व करेंगे। साथ ही फील्ड, नुक्कड नाटक पोस्टर इत्यादि के माध्यम से विधिक विषयों का प्रचार-प्रसार करेंगे। गॉव एवं मलीन बस्तियों को विधिक सेवा गतिविधि हेतु गोद लेंगे तथा जनता को विधिक सेवाओं सहायता हेतु मार्ग दर्शन प्रदान करेंगे। साथ ही बताया कि कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते पारिवारिक विवादों प्री-लीटिगेशन स्तर पर निस्तारण कराने के लिये 22 जनवरी 2022 को आयोजित विशेष लोक अदालत को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया।
बैठक में समस्त तहसीलो को तहसीलदार एवं डिप्टी जेलर उपस्थित रहे।

Leave Your Comments