कृषि राज्यमंत्री बोले- किसान देश की रीढ़, कोरोना के समय उन्होंने ही देश को संभाला

Date: 2024-12-09
news-banner
यूपी सरकार में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के प्रति जो भी कर सकते हैं वो करने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में किसानों के लिए लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। हम कोई भी योजना लेकर योगी जी के पास ले जाते हैं वो उसे पूरा महत्व देते हैं।

उन्होंने कहा कि अमर उजाला कृषि के इस कार्यक्रम को मंडलों तक ले जा रहा है। इसके लिए मैं अमर उजाला के इस अच्छे प्रयास की सराहना करता हूं। किसान इस देश की रीढ़ हैं। कोरोना के दौरान जब सब कुछ ठप हो गया था तो भी कृषि उत्पादन लगातार अच्छा होता जा रहा है।

Leave Your Comments