मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को शो कराने के नाम पर दो दिसंबर को अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें 24 घंटे तक मेरठ में बंधक बनाकर आठ लाख रुपये की ऑनलाइन फिरौती वसूली। उन्हें आंखों में पट्टी बांधकर एक घर में रखा गया।
ऑनलाइन ट्रांसफर कराई फिराैती की रकम
फिरौती की रकम शहर से आभूषण खरीदने के बाद ज्वेलर्स के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। इसके बाद सुनील पाल को छोड़ा गया। मुंबई के सांताक्रुज थाना पुलिस मामला दर्ज किया है। सराफ ने लालकुर्ती थाने में शिकायत दी है। मेरठ एसएसपी ने भी जांच की बात कही है।