मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर छुट्टा पशु से बाइक टकराई, चेकिंग में निकले यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर की मौत

Date: 2023-11-20
news-banner

आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर भकरौली गांव के पास रात में चेकिंग को निकले पीआरवी पर तैनात दरोगा मिलाप सिंह (55) की बाइक छुट्टा पशु से टकरा गई। हादसे में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव मैनपुरी ले गए। जिला मैनपुरी अंतर्गत थाना कुरावली के गांव नानामऊ निवासी मिलाप सिंह पुलिस में दरोगा थे।


वर्तमान में उनकी तैनाती संभल के बहजोई में पीआरवी कार्यालय पर थी। शनिवार की रात दरोगा मिलाप सिंह बाइक से पीआरवी की ड्यूटी चेक करने के लिए निकले थे। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर धनारी क्षेत्र में गांव भकरौली के पास अचानक उनकी बाइक के सामने छुट्टा पशु आ गया है। छुट्टा पशु से बाइक टकराने पर वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटनास्थल पर एकत्र लोगों ने हादसे की सूचना पीआरवी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें गंभीर हालत में गुन्नौर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। अलीगढ़ में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन रविवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को अलीगढ़ से सीधे मैनपुरी के लिए ले गए।

Leave Your Comments