अयोध्या। योगी सरकार कैबिनेट व सरकारी तंत्र के दावो के मुताबिक इस बार रामनगरी में दीपोत्सव पर्व गत वर्ष की अपेक्षा और अधिक भव्य मनेगा।वही विभिन्न वर्ग से जुड़े राजनैतिक दलों से जुड़े नेता, अधिकारी, शिक्षक, महिला, चिकित्सक ने लोगों से अपील किया है कि इस बार दीपावली स्वदेशी निर्मित मिट्टी से बने दीपक,दिये, खिलौने से मनाये।जिससे इनके घरों में दीपावली पर्व पर दीपक जल सके।राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आईपीएस अधिकारी डॉ राजीव नारायण मिश्र ने देश वासियों से अपील किया कि सभी लोग दीपोत्सव पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक ढंग से मनाए।लेकिन विदेशों से निर्मित झालरों, आतिशबाजी का विरोध करके।
इसकी जगह गरीब तबके के लोगों व लघु व कुटीर उद्योगों मे निर्मित मिट्टी से निर्मित दीपक दिए के अलावा प्रदूषण मुक्त आतिशबाजी का प्रयोग करें।क्योंकि इनके घरो की दीपावली रोशन हो सकेगी।उन्होंने देश के लोगों से अपील किया कि सभी देश के लोग ग्रीन आतिशबाजी का प्रयोग करें क्योंकि देश के अधिकतर कोने में अधिक मात्रा में प्रदूषण व्याप्त है।बछड़ा सुल्तानपुर निवासी मीनाक्षी त्रिपाठी का मनाना है कि दीपावली में हमेशा हम सभी को अपने देश में निर्मित लघु व कुटीर उद्योग में खिलौने,दीपक, मोमबत्ती,कम ग्रीन आतिशबाजी का प्रयोग करें। चीन व अन्य विदेशों में निर्मित वस्तुओं का वहिष्कार करना चाहिए।
भाजपा नेता अमल गुप्ता ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप हम सभी को स्वदेशी निर्मित दीपक व दिए का प्रयोग कर इस दीपोत्सव व दीपावली पर्व को उल्लास पूर्वक मनाना चाहिए।कम प्रदूषण वाले आतिशबाजी का प्रयोग करें।चीन व विदेशों से निर्मित कोई भी आतिशबाजी वह पटाखों, झालरों आतिशबाजी आज का प्रयोग कतई ना करें। इसकी जगह स्वदेशी निर्मित मिट्टी से निर्मित दीपक आदि का प्रयोग करें।अश्विनीपुरम वार्ड पार्षद जगत नारायण यादव व कोटेदार राम बहादुर यादव का मानना है कि हमे कुम्हारों के यहां से निर्मित दीपक व खिलौने इस पर्व पर खरीदना चाहिए।
जब दीपावली में लोग उनके घरों से खिलौने दीपक आदि खरीदेंगे तब उन गरीबों के घरो में भी दीपावली रोशन हो सकेगी।देवकाली निवासी पिंकी यादव का मानना है हमेशा की भांति इस वर्ष भी वह दीपावली पर्व पर मिट्टी से निर्मित बने दीपक व खिलौनों से कुम्हारों के यहां से मनायेंगी तथा आतिशबाजी का बहिष्कार करेगी।जिला पुरुष चिकित्सालय के सीएमएस डॉ बृज कुमार का मानना है कि आप सभी ऐसे आतिशबाजी का प्रयोग ना करें जिससे आसपास का माहौल प्रदूषण युक्त हो। बच्चों को इनसे दूरी बनाए रखें।अश्विनीपुरम कॉलोनी निवासी रेनू तिवारी बताया बताया कि इस बार भी हम मिट्टी से निर्मित दीपक का प्रयोग करेंगे और आतिशबाजी का बहिष्कार करेंगे।