फ्रॉड धोखाधड़ी के मामले में सास समेत ग्राम प्रधान व चार अन्य पर केस दर्ज

Date: 2023-09-16
news-banner

अयोध्या।थाना हैदरगंज क्षेत्र में एक विवाहित महिला की मृत्यु के बाद मायके वालों को धन संपत्ति हड़पना महंगा पड़ गया। न्यायालय के आदेश पर ग्राम प्रधान सहित उसके चार अन्य मददगार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बात की पुष्टि हैदरगंज थाना के थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने किया। बताते चलें कि यह मामला हैदरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मनऊपुर का है।पीड़ित कर्मवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय अखंड प्रताप ने शिकायती पत्र में कहा है कि पत्नी शीला गर्भवती थी।

जिसका इलाज चंद्रा हॉस्पिटल लखनऊ में चल रहा था।6 अप्रैल को इलाज के दौरान उसके पत्नी की मौत हो गई। उसके बाद हिंदू रीति रिवाज के साथ दाह संस्कार और कर्मकांड किया। पीड़ित के पत्नी के बैंक ऑफ बड़ौदा हैदरगंज के खाते में 56000 रुपए थे।आरोप के मुताबिक हैदरगंज ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता पुत्र छोटेलाल, सास शिवकुमारी, गणेश कसौधन, संजय, सिद्धार्थ, रामतीरथ यादव ने मिलकर सेक्रेटरी माता प्रसाद के माध्यम से तारुन ब्लॉक से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर सास के खाते में पैसा ट्रांसफर करवा दिया। जबकि प्रार्थी के पास एक बेटा है।

पत्नी के नाम जमीन भी है उसको भी फ्रॉड और कूटरचित दस्तावेज तैयार करके हड़पने के फिराक में हैं।वहीं 26 अप्रैल को गलत तरीके से जारी हुआ कथित मृत्यु प्रमाण पत्र ब्लॉक प्रशासन ने निरस्त कर दिया है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया सीजीएम तृतीय के आदेश पर छः आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


Leave Your Comments