युवा महंत पर जानलेवा हमला करने वाला जितेन्द्र यादव गिरफ्तार, सीमा यादव हुई फरार।

Date: 2023-09-13
news-banner
अयोध्या। थाना रामजन्मभूमि के अंतर्गत मंदिर के कब्जेदारी को लेकर सरयुकुंज के युवा महन्थ राम मिलन शरण पर  जानलेवा हमला करने वाली  सीमा यादव व जितेंद्र यादव के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में जानलेवा हमले की धारा 307, 504,506 आईपीसी के तहत  दर्ज हुआ मुकदमा  आरोपियों के द्वारा युवा महन्थ को जमीन पर पटक कर बल पूर्वक लातघूसों व ईंटे से  किया था प्रहार  जानलेवा हमले का वीडियो हुआ था वायरल श्रीराम हॉस्पिटल में पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया  उसके आधार पर दर्ज हुआ  मुकदमा आरोपी अभियुक्त जितेन्द्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पर सीमा यादव  फरार हो गयी है पुलिस उसके ठिकानों पर  दविश दे रही है

Leave Your Comments