मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर इनायतनगर के राजस्व ग्राम गुजरा मऊ में कृषि विभाग के कृषि रक्षा अनुभाग द्वारा आई.पी.एम. पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में कृषि रक्षा इकाई प्रभारी डॉ अवधेश कुमार द्वारा किसानों को बताया गया कि किसान भाई बीज बुवाई से लेकर फसल कटाई उपरांत अनाज के भण्डारण तक जैविक का ही प्रयोग करें । प्रभारी द्वारा किसानों को बताया गया कि वर्तमान में दलहनी फसल जैसे अरहर , मूंग एवं उर्द तथा श्रीअन्न की बुवाई का समय चल रहा है, किसान भाई जैविक फफूंद नाशक ट्राइकोडरमा से बीज को उपचारित करके ही बीज की बुवाई करें जिससे बीज के जमाव पश्चात फसल में बीमारी लगने की संभावना को कम करके अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सके गोष्टी के समय, अर्जुन यादव प्राविधिक सहायक द्वारा किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया गया तथा ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक श्री प्रभाकर सिंह के द्वारा किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन पर प्रकाश डाला गया गोष्ठी के समय कृषि विभाग के कर्मचारी रक्षाराम यादव, आभाष श्रीवास्तव, सुशीला श्रीराम मौर्य उपस्थित रहे