अयोध्या। बीते अगस्त माह में मसौधा ब्लॉक के अंतर्गत मोइद्दीनपुर गांव में 4 पशु शेड एवम 4 ह्यूम पाइप जो मनरेगा योजना के अंतर्गत बिना कार्य किय 413000 रुपये निकल गए थे। जिसको लेकर ग्राम प्रधान मोइद्दीनपुर ने खण्ड विकास अधिकारी मसौधा को सूचना दी।खंड विकास अधिकारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक जांच कमेटी बनाकर जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गयीं। वही शासन के निर्देश पर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही गयी।
जिस पर खंड विकास अधिकारी मसौधा रशेष गुप्ता ने तहरीर देकर 8 रोजगार सेवक समेत 8 के विरुद्ध गंभीर धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कराई खंड विकाश अधिकारी मसौधा ने पूराकलंदर पुलिस तहरीर देकर यह रिपोर्ट दर्ज कराई की मोइनुद्दीन पुर ग्राम में मनरेगा योजना के तहत बिना कार्य कराए रोजगार सेवक महेश कुमार एवं विकाश खंड मसौधा के अन्य कर्मचारी की मिलीभगत से फर्जी अभिलेख लगाकर बिना सत्यापन 413000 रुपये श्री सत्य साईं इंटरप्राइजेज के खाते में भेज दिया गया।जब इसकी पूछताछ सत्य साई इंटरप्राइज के प्रोपराइटर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके बिल रोजगार सेवक मोइनुद्दीनपुर महेश कुमार ने चोरी करके गलत तरीके से उनके खाते में भुगतान करा दिया है।
जिसके भुगतान के संदर्भ में उनके द्वारा कोई कार्यं नही किया गया है और सत्य श्री साई मालिक द्वारा मनरेगा के खाते में 413000 की धनराशि वापस भेज दी गई वही खंड विकाश अधिकारी मसौधा रशेष कुमार गुप्ता ने तहरीर के माध्यम से बताया कि बीते वर्ष भी पशु शेड एवं ह्यूम पाइप के नाम भी पूर्व सचिव शालिनी वर्मा ने भी गलत तरीके से उसी योजना पर बिना कार्य के मनरेगा हाजिरी लगवा कर भुगतान करवाया था जो जांच में फर्जी पाया गया था जिसके लिए पूर्व सचिव शालिनी वर्मा को नोटिस भी जारी की गई जिसपर अभी तक कोई जबाब नही दिया गया है जिसको लेकर खंड विकाश अधिकारी रशेष गुप्ता की तहरीर और शासन के आदेस एवम जांच आख्या के आधार पर पूराकलंदर पुलिस ने मसौधा ब्लॉक के मोइद्दीनपुर गाव के रोजगार सेवक महेश कुमार,पूर्व सचिव सालिनी वर्मा,अकॉउंटेंट अतहर सिद्दकी ,कम्प्यूटर ऑपरेटर सत्यप्रकाश ,उदय सिंह एवम अन्य समेत 8 आठ लोगों के खिलाफ तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वही वर्तमान सचिव राहुल पांडेय ने बताया कि पूर्व सचिव द्वारा उनकी कोई चार्ज नही दिया है कई बार चार्ज देने के लिए मौखिक रुप से बताया गया लेकिन पूर्व सचिव द्वारा चार्ज नही दिया गया।