जब देश की प्रतिष्ठा की बात होती है तो क्षेत्र की सीमा देखी जाती और न ही काम का बंधन। ऐसा ही उदाहरण कई विभागों ने जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के मद्देनजर दिल्ली को चमकाने के दौरान दिया है। उनकी ओर से दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर दिखाने के लिए किए गए कार्य को देखकर दिल्ली निवासी व यहां आने-जाने वाले लोग चकित हैं। माना जा रहा है कि सम्मेलन में आ रहे विदेशी मेहमान भी दिल्ली की सुंदरता की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगे।
जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के मद्देनजर सबसे अधिक कार्य एनडीएमसी व पीडब्ल्यूडी विभाग ने किया है। हालांकि, एमसीडी व एनएचएआई ने भी कार्य किया है, मगर पीडब्ल्यूडी ने अपने इलाके के साथ-साथ दूसरे विभागों के इलाके में कार्य किया। इस संबंध में उसको खास तौर पर जिम्मेदारी दी गई थी। पीडब्ल्यूडी ने आयोजन स्थल के बाहरी इलाके को विकसित देशों के शहरों से भी अच्छे ढंग से सजाया व संवारा है। इसके अलावा उसने दिल्ली गेट व राजघाट के आसपास के इलाके को भी चमकाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यह इलाके उसके अधीन आते है। लिहाजा उसने इन स्थानों पर निर्माण कार्य से लेकर हरियाली करने का भी कार्य किया है
छावनी बोर्ड में पीडब्ल्यूडी ने किया काम
पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली छावनी बोर्ड के इलाके में भी देश की प्रतिष्ठा को चार चांद लगाने के लिए दिल्ली को चमकाने का कार्य किया है। विदेशी मेहमान एयरपोर्ट से बोर्ड के इलाके से बाहर निकलेंगे। इसके अलावा वे कई किमी बोर्ड के इलाके से गुजरने के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे से होते हुए नई दिल्ली में प्रवेश करेंगे। पीडब्ल्यूडी ने यहां एयरपोर्ट से मेहमानों के निकलने वाले गेट के सामने बहुत ही सुंदर पार्क विकसित किया है। दो हिस्सों में बंटे इस पार्क में उसने 16 फव्वारे लगाए है। इसके बाद चौराहे को भी बहुत ही अच्छे ढंग से विकसित किया है।
यहां उसने भारतीय संस्कृति के अनुसार स्वागत करती हुई महिलाओं की प्रतिमाएं लगाए है और दिल्ली छावनी में प्रवेश करने वाले मार्ग के दोनों ओर फव्वारे स्थापित किए है। इसी तरह उसने दिल्ली-जयपुर हाईवे को दिल्ली रोड से धौलाकुआं तक भी चमकाया है। यहां पर उसने कई जगह आकर्षित मूर्ति व फव्वारे लगाए है। पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर 31 मूर्तियां व 90 फव्वारे स्थापित किए है। इसके अलावा 1.65 लाख पौधे लगाए है और खूबसूरत लाइट्स लगाई है।
एमसीडी ने एनएचएआई प्रोजेक्ट चमकाया
एमसीडी ने भी अपने इलाके के साथ-साथ एनएचएआई के इलाके में भी कार्य करके दिल्ली को चमकाने का कार्य किया। उसने एयरपोर्ट के पास महिपालपुर में चार मीनार पार्क और छह स्थानों को म्यूजिक आर्टिफेक्ट्स, हॉर्टिकल्चर और मूर्तियां लगाकर सजाया है। साथ ही पूरे इलाके को एलइडी लाइट्स से जगमग किया। वहीं उसने पीडब्ल्यूडी के अधीन राजघाट, दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, आईपी एस्टेट, आईटीपीओ के आसपास के क्षेत्र को प्राचीन भारतीय की कला को दर्शाने वाली कलाकृतियों से सजाया। इसी तरह जनता की सुविधा के लिए सुप्रीम कोर्ट, राजघाट, दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, निजामुद्दीन, हुमायूं मकबरा क्षेत्र के आसपास आठ शौचालय ब्लॉकों का नवीनीकरण किया। मेहमानों से जुड़े इलाके में पेड़-पौधों की देखरेख व सफाई के लिए उसने अपने कर्मचारी भी उपलब्ध कराए हैं।